News Room Post

शूटिंग छोड़ धूप में खेत में काम करती दिखीं रानी चटर्जी, किसानों के लिए लिखी दिल खुश कर देने वाली बात

Bhojpuri actress Rani Chatterjee worked in the fields during the shooting of Didi No. 1: इस वीडियो को शेयर कर रानी ने लिखा- दिल से इज्जत है हमारे देश के किसानों को बहुत मेहनत है भाई खेती में, दीदी नंबर 1 फिल्म की शूटिंग के दौरान मैंने ये अनुभव किया, शुक्रिया। पोस्ट पर यूजर्स भी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी सिनेमा जगत की जानी मानी एक्ट्रेस हैं और सबकी पसंदीदा पर्सनैलिटी भी है। हर कोई रानी की अदाओं पर मर-मिटता है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया क्वीन बन चुकी हैं और उन्हें सोशल मीडिया 1.8 मिलियन फैंस उन्हें फॉलो करते हैं लेकिन इतनी लैविश लाइफ जीने के बाद भी एक्ट्रेस खेती-बाड़ी करने को मजबूर हो गई हैं। जी हां एक्टिंग छोड़ एक्ट्रेस अब खेत काट रही हैं। ये देखकर फैंस भी हैरान हैं कि ऐसी कौन सी मजबूरी सामने आ गई कि एक्ट्रेस को ये काम करना पड़ रहा है। तो चलिए जानते है कि पूरा माजरा क्या है।


किसानों को रानी ने किया सैल्यूट

रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर अपना इंस्टा पोस्ट अपडेट किया है, जिसमें वो एक्टिंग छोड़ कुछ और ही काम करती दिख रही हैं। वीडियो में रानी कहती है कि वो दीदी नंबर-1 की शूटिंग कर रही हैं और उनके डायरेक्टर धूप में गन्ने के खेत में गुढ़ाई करवा रहे हैं। इतने में डायरेक्टर रानी से घास काटने के लिए कहता है लेकिन रानी कहती हैं कि उन्हें घास काटना नहीं आता है, जिसके बाद डायरेक्टर एक्ट्रेस को घास काटना सिखाते हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि  रानी को घास काटने में दिक्कत हो रही है क्योंकि पहले उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया है लेकिन फिर भी वो कोशिश कर रही हैं।


यूजर्स ने किए फनी कमेंट्स

इस वीडियो को शेयर कर रानी ने लिखा- दिल से इज्जत है हमारे देश के किसानों को बहुत मेहनत है भाई खेती में, दीदी नंबर 1 फिल्म की शूटिंग के दौरान मैंने ये अनुभव किया, शुक्रिया। पोस्ट पर यूजर्स भी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- जपुरी इंडस्ट्री में होकर खेती-बाड़ी के बारे में पता ही नहीं। एक अन्य ने लिखा- आप हर फिल्म में मेहनत करती हैं और ये बहुत अच्छी बात है अपने किसानों के बारे में इतना अच्छा कहा। पोस्ट के नीचे आपको मजेदार कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे।

Exit mobile version