News Room Post

बीन की धुन पर नाचने को मजबूर रानी चटर्जी, दिखाया अपने अंदर का “नागिन डांस”

Bhojpuri actress Rani Chatterjee's naagin dance with her co-star on the sets of Didi No. 1: वीडियो देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोका पाएंगे। अब सेट पर मस्ती करना तो बनता है क्योंकि इससे काम करना आसान हो जाता है।फैंस पोस्ट पर फायर और लाफिंग इमोजी पोस्ट कर रहे हैं।

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी के अलग ही जलवे हैं। एक्ट्रेस जिस भी फिल्म में काम करती हैं, वो हिट ही हो जाती हैं। फिलहाल एक्ट्रेस की कॉमेडी से भरी फिल्म बड़की बहू और छुटकी बहू का ट्रेलर रिलीज हुआ था लेकिन अब एक्ट्रेस एक और मजेदार फिल्म दीदी नंबर वन की शूटिंग गांव में कर रही हैं लेकिन शूटिंग से ज्यादा एक्ट्रेस के मस्ती भरे वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अब एक्ट्रेस नागिन डांस करती दिखी हैं, तो चलिए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।


बच्चे के साथ रानी का नागिन डांस

दरअसल रानी चटर्जी फिलहाल दीदी नंबर-1 की शूटिंग में बिजी हैं और यहां उनके को-स्टार कुछ छोटे बच्चे हैं। अब बच्चों के साथ मस्ती करना तो बनता है। ऐसे में एक्टर आर्यन बाबू लिटिल ने रानी के साथ एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो रानी को नागिन बनाते रहे हैं। लिटिल एक्टर ने कैप्शन में लिखा- मेरी दीदी नागिन है…ऑन सेट दीदी नंबर-1। वीडियो में रानी और आर्यन को मस्ती भरा डांस करते देखा जा रहा है। दोनों को अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज के गाने नाच रे पातारकी पर डांस करते देखा गया, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने नागिन डांस का पूरा टैलेंट दिखाया है।


हंस-हंस कर हो जाएंगे लोट-पोट

वीडियो देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोका पाएंगे। अब सेट पर मस्ती करना तो बनता है क्योंकि इससे काम करना आसान हो जाता है।फैंस पोस्ट पर फायर और लाफिंग इमोजी पोस्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ऐसा डांस देखकर तो नागिन भी शर्मा जाएगी। एक अन्य ने लिखा- बहुत  शानदार वीडियो, देखकर मजा आ गया। काम की बात करें तो एक्ट्रेस की बैक टू  बैक फिल्में आ रही हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक टीवी सीरियल भी बेटी हमारी अनमोल में भी काम किया था।

Exit mobile version