News Room Post

ये छोटी सी क्यूट बच्ची आज भोजपुरी सिनेमा की है बड़ी एक्ट्रेस, गिराती हैं हुस्न की बिजलियां

Bhojpuri actress Rani Mukherjee shared her childhood video on Instagram: कुल मिलाकर ये वीडियो रानी की पूरी जिंदगी को दिखाती है। उनके बचपन से लेकर जवानी तक। वीडियो पर फैंस काफी अच्छा रिएक्शन दे रही हैं। एक यूजर ने लिखा-अच्छा.. ..तो बड़ी हो कर बड़ी हो।

नई दिल्ली। भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस रानी चटर्जी आज फीस के मामले में भी बाकी एक्ट्रेसेस को  पीछे छोड़ती हैं। एक्ट्रेस लगातार फिल्मों और सीरियल में काम कर रही हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर रानी काफी एक्टिव रहती है, और अपने शूटिंग सेट से लगातार फैंस के लिए जानकारी देती रहती हैं। रानी अपनी खूबसूरत-खूबसूरत फोटोज भी अपलोड करती रहती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि रानी ने खुद को कितना ग्रूम किया है। एक्ट्रेस ने अपने बचपन की फोटोज शेयर की है, जिसमें वो बहुत प्यारी लग रही हैं।

बचपन में नटखट थी रानी

रानी ने हमेशा की तरह इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है लेकिन इस बार उनका पोस्ट काफी अलग है। अब के पोस्ट में रानी अपने हुस्न की बिजलियां गिराती दिखती थी, या किसी फनी रील पर वीडियो बनाती दिखती थी लेकिन इस बार रानी ने अपनी मासूमियत से सबका दिल जीत लिया है। दरअसल रानी ने अपने बचपन की फोटोज डाली है, जिसमें वो फ्रॉक में दिख रही हैं और उन्होंने दो प्यारी-प्यारी चोटियां भी बना रखी हैं। एक फोटो में रानी बहुत ही छोटी दिख रही हैं और उन्होंने साड़ी को अपने बदन पर लपेट रखा है, जिसके बाद वीडियो में रानी की टीन-एज वाली वीडियोज भी हैं, जिसमें वो काफी यंग लग रही हैं।


फैंस को भा रहा वीडियो

कुल मिलाकर ये वीडियो रानी की पूरी जिंदगी को दिखाती है। उनके बचपन से लेकर जवानी तक। वीडियो पर फैंस काफी अच्छा रिएक्शन दे रही हैं। एक यूजर ने लिखा-अच्छा.. ..तो बड़ी हो कर बड़ी हो। एक दूसरे ने लिखा- वह छोटी उम्र से ही बेहद खूबसूरत थी। एक अन्य ने लिखा- आप बचपन से नटखट हो। पोस्ट के नीचे आप तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएगा।

 

Exit mobile version