News Room Post

खेसारी लाल यादव की एक्ट्रेस रति पांडे ने सादगी से लूट लिया दिल का चैन, पिंक सूट में लगी परी

नई दिल्ली। टीवी से भोजपुरी सिनेमा में कई स्टार आकर अपना करियर बसा चुके हैं,जिसमें मोनालिसा, निधि झा, आम्रपाली दुबे शामिल हैं लेकिन भोजपुरी सिनेमा में अब रति पांडे की एंट्री भी हो चुकी हैं, जो खेसारी लाल यादव संग फिल्म रंग से बसंती में काम कर रही हैं। फिल्म 7 जून को रिलीज हो चुकी है और फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इसी बीच रति पांडे ने अपने नए लुक से सबका दिल जीत लिया है और वो सोशल मीडिया पर सेंसेशन बन गई हैं।


कैप्शन ने लूट लिया दिल

रति पांडे ने सोशल मीडिया पर खूबसूरत फोटोज डाली हैं और कैप्शन में कुछ ऐसा लिखा है, जिसके बाद फैंस उनका नाम खेसारी लाल यादव के साथ जोड़ रहे हैं। एक्ट्रेस ने जो फोटो डाली हैं,उसमें वो पिंक कलर का प्यारा सा काफ्तान सूट डाला है,जिसमें वो बहुत खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस के काफ्तान सूट पर हल्का पाइपिंग का काम है और पैच वर्क भी है। अपने लुक को पूरा करने के लिए रति पांडे बालों को स्ट्रेट रखा है और चेहरे पर मिनिमल मेकअप किया है। एक्ट्रेस का ओवरऑल लुक जानलेवा है। अपने लुक को शेयर करते रति ने लिखा-किसकी हूं मैं प्रेम कहानी?


फैंस को प्यारा लगा खेसारी का पोस्ट

रति पांडे के कैप्शन पर फैंस ने रिएक्ट करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा- खेसारी भैया के।एक दूसरे यूजर ने लिखा-जिसकी भी होगी पर बहुत खूबसूरत होगी आपकी प्रेम कहानी।एक दूसरे ने लिखा-दीदी गजब एक्टिंग किया है अपने रंग दे बसंती मैं। पोस्ट के नीचे आपको ऐसे प्यारे-प्यारे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। काम की बात करें तो एक्ट्रेस फिलहाल भोजपुरी फिल्मों में काम कर रही हैं क्योंकि टीवी में उन्हें मन मुताबिक काम नहीं मिल पा रहा है। एक्ट्रेस काफी सालों से खाली थी लेकिन अब खेसारी के साथ काम कर रातो-रात सुर्खियों में आ गई हैं।

Exit mobile version