News Room Post

खेसारी लाल यादव संग रोमांस कर भोजपुरी में फेमस हुई रति पांडे, सिंगिंग टेलेंट से किया सबको हैरान

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा में आए दिन फिल्में रिलीज होती रहती हैं लेकिन एक फिल्म बीते हफ्ते से छाई हुई है। हम बात कर रहे हैं खेसारी लाल यादव और रति पांडे की फिल्म रंग दे बसंती की, जो 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म कमाई के मामले में सिनेमाघरों में अच्छा कर रही है और इस फिल्म से एक बार फिर रति पांडे का बंद पड़ा करियर चलने लगा है। फैंस को भोजपुरी फिल्म में रति पांडे की एक्टिंग खूब पसंद आई है और एक्ट्रेस ने अपना सिंगिग टेलेंट भी दिखा दिया है। वो कैसे..वो हम आपको बताते हैं।


रति पांडे का जलवा

रति पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला है,जिसमें वो अपने फैन के साथ रंग दे बसंती फिल्म का गाना रहल ब हिसाब से गा रही हैं। एक्ट्रेस ने बहुत मधूर आवाज में गाने को गाया है और फैन ने बखूबी साथ दिया है। इस प्यारी सी वीडियो को शेयर कर रति पांडे ने लिखा- मेरे पसंदीदा गानों में से एक “रहल कारा” मेरी आवाज़ में..”रंग दे बसंती” । वीडियो में एक्ट्रेस व्हाइट शिमरी साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उन्होंने अपने लुक को काफी सटल रखा है। फैंस भी एक्ट्रेस की इतनी मधुर आवाज सुन कर हैरान हैं।


यूजर्स ने की सिंगिग टेलेंट की तारीफ

एक यूजर ने तारीफ कर लिखा-ओह, आपका गाना सुन रहा हूँ। एक अन्य यूजर ने लिखा-काफी समय बाद तुम्हें गाते हुए सुन रहा हूं, वैसे, यह गाना भी मेरा पसंदीदा है। एक अन्य ने लिखा-एक्टिंग में वाह. गाने में वाऊ….ब्यूटी माई वाऊ..वाऊ..वाऊ….। पोस्ट के नीचे आपको तमाम प्यारे-प्यारे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। बता दें कि रति पांडे मिले जब हम तुम और हिटल दीदी जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं और खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी में एंट्री ले चुकी हैं।

Exit mobile version