नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा में आए दिन कोई न कोई फिल्म या गाना रिलीज होता रहता है लेकिन कुछ फिल्में आकर चली जाती हैं तो कुछ नया रिकॉर्ड बना देती हैं..ऐसा ही कुछ कमाल काजल राघवानी और रानी चटर्जी स्टारर फिल्म बड़की बहू छोटकी बहू ने किया है, जो 30-31 मई को रिलीज हुई थी। फिल्म ने भोजपुरी सिनेमा में नया रिकॉर्ड बना लिया है। फिल्म बड़की बहू छोटकी बहू ने बड़ी GRP रेटिंग दर्ज की है,जो पिछले तीन सालों में सबसे ज्यादा रही है। इस बात की जानकारी खुद रानी चटर्जी ने दी है और अपने फैंस और पूरी टीम को दिल से बधाई दी है।
काजल राघवानी और रानी चटर्जी की फिल्म ने किया कमाल
रानी चटर्जी ने फिल्म बड़की बहू छोटकी बहू ने 33 के पार GRP रेटिंग दर्ज की है जो तीन सालों में सबसे ज्यादा है। फिल्म की टीम इससे बहुत खुश हैं। रानी ने इसकी जानकारी देते हुए लिखा-“Super duper hit बड़की बहू छोटकी बहु ने ये साबित कर दिया की असली देवरानी जेठानी तो हम ही है सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है इस फिल्म ने .. इन आंकड़ों से ये साबित होता है की दर्शक अपनी संस्कृति से अपने पारिवारिक फिल्मों से कितना लगाव रखती है pure team ko badhai मंजुल जी और अरविंद जी का धन्यवाद इतना अच्छा कांसेप्ट सोचने के लिए और मुझे बड़की बहु बनाने के लिए”…। फैंस भी रानी को फिल्म की सफलता की बधाई दे रहे हैं।
फैंस ने की भरपूर तारीफ
एक फैंस ने तारीफ करते हुए लिखा- रानी और काजल का जलवा या फिर हो गाजर का हलवा हर कोई पसंद करता है। एक अन्य ने लिखा-बहुत मस्त फिल्म है मैंने देख लिया है। एक दूसरे ने लिखा-ऐसी ही हिट फिल्म का इंतजार रहेगा…वैसी हमारी क्वीन हर फिल्म बैक टू बैक सुपर डुपर हिट हो रही है… सभी टीम को बधाई…। बता दें कि रानी अब दीदी नंबर-1 में नजर आने वाली हैं,जिसका पोस्टर सामने आ चुका है।