नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस के लाखों-करोड़ों चाहने वाले हैं। हर कोई आम्रपाली की एक झलक पाने को बेक़रार नजर आता है। सोशल मीडिया पर भी आम्रपाली दुबे की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को 4.9 मिलियन से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। आम्रपाली भी फैंस के साथ रेगुलर अपनी छोटी-बड़ी लाइफ अपडेट शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस के फैंस उनकी लेटेस्ट फोटोज और वीडियोज का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में आम्रपाली दुबे ने अपनी एक लेटेस्ट रील वीडियो शेयर की है। आइए जानते हैं क्या है इसमें खास!
आम्रपाली दुबे की लेटेस्ट वीडियो:
आम्रपाली दुबे अक्सर अपनी रील्स और फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपनी एक और रील वीडियो शेयर कर अपने फैंस को ट्रीट दिया है। इस रील वीडियो में आम्रपाली दुबे खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह के गाने ”सिम के तार” पर अपनी तिरछी निगाहों के बाण चलाती नजर आ रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस की अदाएं और नजाकत देखने लायक है। उनका हुस्न देखकर हर कोई दीवाना हुआ जा रहा है।
इस वीडियो में आम्रपाली दुबे की बात करें तो वो गहरे नीले रंग की साड़ी में सिर पर पल्लू ओढ़े खूबसूरती की मूरत नजर आ रही हैं। बता दें कि एक्ट्रेस ने अपनी ये रील वीडियो शूटिंग के बीच में बनाई है इसलिए एक्ट्रेस इसमें शूट के लुक में ही मांग में पीले रंग का सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस की ये वीडियो उनके फैंस को बेहद पसंद आ रही है और नेटिजन्स आम्रपाली की इस वीडियो पर खूब सारे रेड हार्ट कमेंट में भेज रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें आम्रपाली दुबे जल्द ही अपने गाने ”नागिन 2” की शूटिंग शुरू करने वाली है। इससे पहले एक्ट्रेस का गाना ”कजरवा ए राजाजी” रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। आम्रपाली दुबे का गाना ”मरून कलर सड़िया” ने व्यूज के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले है। इस गाने को यूट्यूब पर 160 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।