News Room Post

Bhojpuri Devi Geet: चैत्र नवरात्रि को स्पेशल बना देंगे भोजपुरी के ये देवी गीत, जाग जाएगी भक्ति

Bhojpuri Devi Geet: हम आपके लिए भोजपुरी देवी गीत की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा सुना गया है और आज भी सुना जाता है। इन देवी गीतों के साथ नवरात्रि की खुशी दोगुनी हो जाती है।

नई दिल्ली। चैत्र नवरात्रि कल से शुरू हो रही है। पूरे देश में माता के स्वागत की तैयारी हो गई है और बाजारों में भी भीड़ उमड़ पड़ी है। इसी के साथ माता रानी के गीतों के बिना नवरात्रि अधूरी है। हम आपके लिए भोजपुरी देवी गीत की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा सुना गया है और आज भी सुना जाता है। इन देवी गीतों के साथ नवरात्रि की खुशी दोगुनी हो जाती है। तो चलिए जानते हैं कि वो गीत कौन से हैं।

ये मईया‘- ये गाना सुपरस्टार राकेश मिश्रा ने गाया है और इनकी दमदार आवाज किसी का भी दिल जीत सकती है। ये भक्तिमय देवी गीत दर्शकों को खूब पसंद आता है। गाना 6 महीने पहले रिलीज हुआ था और आज तक चल रहा है।

आई आई देवी माई– ये गाना प्रमोद प्रेमी यादव का है, जिसमें वो अपनी आवाज से देवी मां का आह्वान कर  रहे हैं। इस गाने को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला है और ये गाना रिलीज के समय यूट्यूब ट्रेंड में था।

गूंजे जयकारा शेरावाली का– ये गाना अंकुश राजा ने गाया ने गाया है और अपनी दमदार आवाज से गाने में चार-चांद लगा दिए हैं। गाने पर मिलियन में व्यूज है और दिनों-दिन दर्शकों का प्यार भी बढ़ता जा रहा है।


माई के सजाओ रे– ये गाना अक्षरा सिंह ने गाया है, जो बहुत ही ज्यादा प्यारा है। गाने में माता रानी का श्रृंगार किया जा रहा है। गाना बहुत ही प्यारा है। अक्षरा ने गाने को अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया था।

&

नाही जाईब ए माई कबहु हमनी के छोड़ के– ये गाना आम्रपाली दुबे ने गाया है, हालांकि गाने को उतना अच्छा रिस्पांस नहीं मिला, जितना उनकी फिल्मों को मिला है लेकिन फिर भी गाना काफी अच्छा है।


दिल देवी माई– ये गाना विजय चौहान ने गाया है और गाने में सभी भक्त माता रानी की भक्ति में डूबते दिख रहे हैं। गाने को सुनकर आपकी सोई श्रद्धा भी जाग जाएगी।

 

Exit mobile version