नई दिल्ली। अक्षरा सिंह भोजपुरी जगत की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अमेरिका के टूर पर हैं, जहां उन्होंने ताबड़तोड़ शॉपिंग की हैं और ढेर सारे बैग लेकर वो आने वाली हैं। लगता है ये शॉपिंग एक्ट्रेस ने अपने नए शो को लिए की है,जो जल्द टीवी पर आने वाला है। एक्ट्रेस ने भोजपुरी फोक सिंगिंग रियलिटी शो ‘Folk भारत” की ऑनएयर डेट शेयर की है और शो के पहले दिन की झलकियां भी डाली हैं। शो में बड़े-बड़े भोजपुरी कलाकारों का जमावड़ा लगने वाला है। तो चलिए जानते हैं कि शो में कौन-कौन आने वाला है और शो कब टीवी पर देखने को मिलेगा।
कल से टीवी पर आएगा शो
अक्षरा सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें भोजपुरी फोक सिंगिंग रियलिटी शो ‘Folk भारत का प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो में अक्षरा सिंह शो को होस्ट कर रही हैं और स्टेज पर मनोज तिवारी,मालिनी अवस्थी, तृप्ति शाक्या, गोपाल राय, आलोक कुमार, श्यामली श्री और स्वाति मिश्रा अपनी आवाज का जादू दिखा रहे हैं। जो कल से टीवी पर आने वाला है। एक्ट्रेस ने शो की जानकारी देते हुए लिखा- देश का सबसे बड़ा फोक सिंगिंग रियलिटी शो ‘Folk भारत” शुरू हो रहा है 8 जून से..हर शनिवार और रविवार..रात 9 बजे।
यूजर्स हुए एक्साइटेड
मतलब आपका वीकेंड सुरों के बादशाहों के बीच बीतने वाला है। अगर आप भी सिंगिंग करना या सुनना पसंद करते हैं,तो ये शो आपके वीकेंड को मजेदार बना देगा। अक्षरा के पोस्ट को फैंस भी प्यार दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर पूछा- अक्षरा जी मुझे भी सिंगिंग पसंद है, मैं कैसे शो में हिस्सा ले सकता हूं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- पवन भईया भी बड़े सिंगर हैं..अक्षरा जी पवन जी को कब ला रही हैं आप।