नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। आम्रपाली दुबे के लाखों-करोड़ों चाहने वाले हैं। हर कोई एक्ट्रेस की एक झलक पाने को बेकरार नजर आता है। आम्रपाली दुबे की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर आम्रपाली दुबे को 4.9 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। आम्रपाली दुबे की नई फोटोज और वीडियो का फैंस बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में आज फ्रेंडशिप डे के मौके पर आम्रपाली ने अपने फैंस के लिए बेहद खास वीडियो शेयर की है। तो चलिए बताते हैं क्या है वीडियो में खास।
आम्रपाली का स्पेशल वीडियो:
दरअसल आम्रपाली दुबे ने फ्रेंडशिप डे के मौके पर जो स्पेशल रील वीडियो शेयर की है उसमें एक्ट्रेस करीना कपूर पर फिल्माए गाने ”दिल मेरा मुफ्त का” पर अपनी अदाओं के जलवे दिखाती नजर आ रही हैं। आम्रपाली इस गाने के मुखड़े ”दिल के दुकानदार हैं दूसरे भी, हम थोड़ा अच्छे हैं वो है फरेबी… महंगा है दिल सबके बस का नहीं ये… बिकना है पर तेरी खातिर मुझे भी” पर लटके-झटके दिखाती नजर आ रही हैं।
इस वीडियो को शेयर कर आम्रपाली ने कैप्शन में अपने फैंस और दोस्तों को फ्रेंडशिप डे की बधाई दी है। वीडियो की बात करें तो ये ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो है जिसमें आम्रपाली दुबे बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं।
लुक की बात करें तो एक्ट्रेस काले रंग का दुपट्टा ओढे नजर आ रही हैं। गले में भारी नेकलेस, मांगटीका, कजरीली आंखें, सुर्ख लाल लिपस्टिक और छोटी सी नथुनियां पहने इस वीडियो में आम्रपाली दुबे कहर ढाती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस का हुस्न देखकर किसी के भी पसीने छूट जाएंगे। एक्ट्रेस के फैंस को उनकी ये वीडियो बहुत पसंद आ रही है। नेटिजंस आम्रपाली दुबे की तारीफ करते हुए थकते नहीं दिखाई दे रहे हैं ।