नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की फेमस अभिनेत्रियों में शुमार हैं। यूपी से लेकर बिहार तक में एक्ट्रेस के नाम का डंका बजता है। फैंस आम्रपाली दुबे की एक झलक पाने को बेक़रार नजर आते हैं। एक्ट्रेस को देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो जाती है। सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस की धाकड़ फैन फॉलोइंग है। आम्रपाली दुबे को इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस भी अक्सर अपनी लेटेस्ट फोटो और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अब ऐसे में आम्रपाली ने एक और कातिलाना रील वीडियो पोस्ट की है जिसे देखते ही आपके पसीने छूट जाएंगे।
आम्रपाली की लेटेस्ट रील:
आम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट रील वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में एक्ट्रेस इंस्टाग्राम के ट्रेंडिंग गाने ”उम आ आ आ” पर आंखों से इशारे करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो गुलाबी कुर्ती में हाफ क्लच हेयर के साथ आंखों में काजल, काली बिंदी और गुलाबी होंठ में एक्ट्रेस की खूबसूरती देखते ही बन रही है। आम्रपाली का ये लुक उनके फैंस को भी बेहद पसंद आ रहा है। लोग उनकी खूबसूरती के कसीदे पढ़ते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले आम्रपाली दुबे ने एक और फोटो पोस्ट की थी। ये फोटो एक्ट्रेस ने प्रवेश लाल यादव के संग शेयर की थी जिसमें एक्ट्रेस ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।
वर्क फ्रन्ट की बात करें तो हाल ही में आम्रपाली का नया गाना ”आम्रपाली तोहार कजरा” रिलीज किया गया। बता दें कि ये गाना अरविंद अकेला कल्लू, प्रियंका मौर्या और आम्रपाली दुबे की आने वाली फिल्म ”मेरे जीवनसाथी” का पहला गाना है। इस गाने को अरविन्द अकेला कल्लू और प्रियंका मौर्या ने अपने सुर से सजाया है। गाने के लिरिक्स उमा लाल यादव ने लिखे हैं। ओम झा ने गाने को अपना म्यूजिक दिया है।