News Room Post

फैंस के प्यार के सामने झुके खेसारी लाल यादव, वीडियो शेयर कर कही दिल की बात

नई दिल्ली। भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव की सिंगिंग का तोड़ नहीं है। एक्टर के लेटेस्ट गाने भी सोशल मीडिया पर मिलियन में व्यूज लाते हैं। हाल ही में खेसारी ने बैक टू बैक कई नए गाने रिलीज किए हैं, जो सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पांस दे रहे है। जिसमें बत्ती कट गया रे, पाव भर के सईया, भउजी लेगे लेगे, पतरी कमर,कोरवा में सुतवा रे, पातर तिरिया और रंग दे बसंती जैसे कई सॉन्ग शामिल हैं और ये सभी गाने व्यूज के मामले में मिलियन के पार हो चुके हैं। अब खेसारी ने खुद वीडियो जारी कर फैंस को धन्यवाद दिया है और खूब सारे प्यार की अपील की है।


फैंस का दिल से किया शुक्रिया

खेसारी लाल यादव ने अपने दोस्तों संग गाड़ी से नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें सिंगर के अलावा बहुत सारे लोग दिख रहे हैं। वीडियो में खेसारी कह रहे हैं कि हाल ही में उनके कई सारे गाने रिलीज हुए हैं और सभी गानों को बहुत प्यार मिला है क्योंकि आप लोग बहुत प्यारे हैं और सभी गानों को ऐसे ही सपोर्ट करते रहिए। वीडियो में खेसारी अपने सारे लेटेस्ट गाने बजा कर और गाकर भी दिखा रहे हैं। इस दौरान खेसारी का कूल लुक भी देखने को मिला है। फैंस भी खेसारी की खूब तारीफ कर रहे हैं।


फैंस हुए खेसारी के दीवाने

एक यूजर ने लिखा- खेसारी लाल यादव ट्रेंडिंग स्टार हैं और उनके सारे गाने ट्रेंडिंग में होते हैं। एक अन्य ने लिखा- Bhojpuri KING खेसारी लाल यादव है, कौन-कौन मानते हैं। एक दूसरे ने लिखा- खेसारी भईया सिर्फ भोजपुरी के स्टार नहीं बल्कि ग्लोबल स्टार हैं। वीडियो के नीचे आपको ऐसे ही बहुत प्यारे-प्यारे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। बता दें कि खेसारी लाल यादव सिर्फ गाना नहीं गाते बल्कि अपनी खुद की वीडियो में एक्ट भी करते हैं। उन्होंने लगभग हर बड़ी हीरोइन के साथ काम किया है।

Exit mobile version