News Room Post

बाबा भोलेनाथ के दर पर एक साथ दिखे निरहुआ और आम्रपाली दुबे, नंदी के कानों में कही मनोकामना

Bhojpuri Star Nirahua and Amrapali Dubey worshiped Baba Bholenath together: काम की बात करें तो आम्रपाली और निरहुआ की फिल्म संयोग भी आ गई है। आप यूट्यूब पर उसका ट्रेलर और गाने देख सकते हैं। फिल्म में एक बार फिर दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री दिख रही हैं।

नई दिल्ली। भोजपुरी की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अदाकारा आम्रपाली दुबे की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है। एक्ट्रेस की हर फिल्म फैंस को खूब भाती है। एक्ट्रेस की फिल्म कभी खुशी कभी गम रिलीज के लिए तैयार है और 31 मई को टीवी पर आने वाली है लेकिन इसी बीच आम्रपाली दुबे को बाबा भोलेनाथ के मंदिर में माथा टेक कर आशीर्वाद लेते हुए देखा गया है। इसके साथ ही आम्रपाली ने नंदी बाबा के कान में अपनी मन्नत भी मांगी। तो चलिए जानते हैं फोटोज में क्या खास है।


निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने मिलकर की पूजा

आम्रपाली ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें वो निरहुआ के साथ दिख रही हैं। पहली फोटो में आम्रपाली बाबा नंदी के कानों में अपनी मनोकामना कह रही है,जबकि दूसरी फोटो में आम्रपाली और निरहुआ एक साथ दिख रहे हैं, दोनों के हाथ में दूध से भरा लोटा है और वो शिवजी को अर्पित कर रहे हैं। जबकि तीसरी फोटोज में निरहुआ, आम्रपाली और बाकी साथ में कुछ लोग भी दिख रहे हैं। बता दें कि आम्रपाली निरहुआ के लिए आजमगढ़ से चुनाव प्रचार करती हैं और काफी समय से कर रही हैं। आजमगढ़ में 25 मई को वोटिंग हो चुकी है और अब लगता है कि दोनों स्टार्स ही भगवान से जीतने की गुहार लगा रहे हैं।


संयोग हो रही रिलीज

काम की बात करें तो आम्रपाली और निरहुआ की फिल्म संयोग भी आ गई है। आप यूट्यूब पर उसका ट्रेलर और गाने देख सकते हैं। फिल्म में एक बार फिर दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री दिख रही हैं। जबकि आम्रपाली की एक और फिल्म कभी खुशी कभी गम रिलीज  31 मई शाम 7 बजे और 1 जून दोपहर 3 बजे को रापचिक टीवी चैनल पर रिलीज हो रही है। फिल्म कॉमेडी और इमोशन दोनों से भरी है।

Exit mobile version