News Room Post

Kala Chasmaa: ‘काला चश्मा’ का भोजपुरी वर्जन हुआ रिलीज, राकेश मिश्रा के साथ सिमरन तिवारी की दिखीं बेहतरीन केमेस्ट्री

Kala Chasmaa: आज भी लोगों की प्ले लिस्ट में आपको यह गाना मिल ही जाएगा। अब इस गाने को ही भोजपुरी इंडस्ट्री के सिंगर एक्टर राकेश मिश्रा भी अपनी आवाज में लेकर आए है। इस गाने का आपको भोजपुरी वर्जन सुनने को मिलेगा। इस गाने को आज ही रिलीज किया गया है जिसमें आपको राकेश मिश्रा के साथ सिमरन तिवारी भी नजर आ रही है।

नई दिल्ली। बादशाह सिद्धार्थ और कैटरीना कैफ का गाना ‘काला चश्मा’ तो सबने सुना ही होगा ये गाना अपने समय का ब्लॉक बस्टर गाना था। इस गाने को अब भी आप शादी पार्टियों में सुन सकते है। इस गाने को सुनते ही लोगों के पैर थिरकने लगते है। आज भी लोगों की प्ले लिस्ट में आपको यह गाना मिल ही जाएगा। अब इस गाने को ही भोजपुरी इंडस्ट्री के सिंगर एक्टर राकेश मिश्रा भी अपनी आवाज में लेकर आए है। इस गाने का आपको भोजपुरी वर्जन सुनने को मिलेगा। इस गाने को आज ही रिलीज किया गया है जिसमें आपको राकेश मिश्रा के साथ सिमरन तिवारी भी नजर आ रही है।

काला चश्मा का भोजपुरी वर्जन आया

भोजपुरी इंडस्ट्री के सिंगर एक्टर राकेश मिश्रा अब काला चश्मा का भोजपुरी वर्जन लेकर आए है इस गाने में आपको सिमरन तिवारी के शानदार ठुमके भी दिखाई देंगे। गाने के वीडियो की बात करें तो इसमें राकेश मिश्रा बुलेट पर बैठते हुए एंट्री लेते है। वहीं सिमरन तिवारी ब्लैक साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही है। इस गाने की लिरिक्स भी राकेश मिश्रा ने ही लिखा है। वीडियो में राकेश मिश्रा और सिमरन की बेहतरीन केमेस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है। गाने को टी-सीरीज ने शेयर किया है जिसको रिलीज के बाद से दर्शक काफी पसंद कर रहे है।

कपिल मिश्रा और सिमरन तिवारी की शानदार केमेस्ट्री

जिस तरह काला चश्मा के हिंदी वर्जन ने दर्शकों के दिल में जगह बनाई है उसी तरह इसका भोजपुरी वर्जन भी तहलका मचाने के लिए तैयार है। भोजपुरी के दीवानों को ये गाना काफी पसंद आने वाला है और साथ ही अब तक इस गाने में काफी अच्छे व्यूज भी आ चुके है।

इस गाने पर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने लिखा यह गाना सचमुच मुझे हमेशा रुला देता है। मैं अपने दोस्तों से प्यार करती हूं और मुझे उनकी याद आती है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा भोजपुरी को बहुत कम आंका गया है। उन्हें अधिक प्रसिद्धि और अधिक प्यार मिलना चाहिए।’ मैं आप लोगों को प्यार करता हूँ। वहीं एक यूजर ने लिखा इसे पहले ही सौ से अधिक बार देख चुकी हूं!

Exit mobile version