News Room Post

गुलाबी साड़ी सॉन्ग का भोजपुरी वर्जन मचा रहा तहलका, मैहरुन सड़ियां को भी छोड़ा पीछे

Bhojpuri version of Marathi song Gulabi Saree went viral on social media: इस गाने की तुलना निरहुआ और आम्रपाली की फिल्म फसल के गाने महरून साड़ियां से कर रहे हैं, जो काफी समय से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। यूजर्स को गुलाबी साड़ी के साथ-साथ मैहरुन साड़ी भी पसंद आ रही हैं।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ रिलीज होता रहता है लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर हर लड़की को गुलाबी साड़ी में देखा जा रहा है, और वो मराठी गाने गुलाबी साड़ी पर अपना पल्लू लहरा रही है लेकिन इस मामले में अब भोजपुरी भी कहा पीछे रहने वाला है। सोशल मीडिया पर गुलाबी साड़ी का भोजपुरी वर्जन रिलीज हुआ है, जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है। गाने को बिल्कुल मराठी लिरिक्स को भोजपुरी तड़के के साथ गाया है। तो चलिए जानते हैं कि गाना कौन है और इस गाने को किसने गाया है।

 

भोजपुरी वर्जन में आया गुलाबी साड़ी सॉन्ग

गुलाबी साड़ी का भोजपुरी वर्जन धीरज चौबे ने गाया है। बता दें कि धीरज चौबे  सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं और उन्हीं के अकाउंट से गाने को शेयर किया गया है। फैंस को ये गाना बहुत पसंद आ रहा है, जिसमें सिंगर लड़की के श्रृंगार के बारे में बात कर रहे हैं। एक यूजर ने गाने की तारीफ करते हुए लिखा- आपको भोजपुरी गायक होना चाहिए था कि अब भोजपुरी में उतना खास गाना नहीं आता है आप से शायद फिर भोजपुरी गाना सा कोई सुनने लगेंगे। एक दूसरे यूजर ने लिखा- भोजपुरी कलाकार/उद्योग के लिए हमें यही चाहिए। बहुत पसंद है भाई।एक अन्य ने लिखा-जहर भाई जहर, गर्दा ही उड़ा दिए।


मैहरुन साड़ी भी हुआ वायरल

हालांकि यूजर्स इस गाने की तुलना निरहुआ और आम्रपाली की फिल्म फसल के गाने महरून साड़ियां से कर रहे हैं, जो काफी समय से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। यूजर्स को गुलाबी साड़ी के साथ-साथ मैहरुन साड़ी भी पसंद आ रही हैं। खैर सोशल मीडिया का जमाना है और आज के समय में किसी को कुछ भी पसंद आ सकता है। सोशल मीडिया पर इस वक्त वो खुला प्लेटफॉर्म है, जहां सभी अपना टैलेंट दिखा सकते हैं।

 

Exit mobile version