नई दिल्ली। अजय देवगन की फिल्म भोला के कलेक्शन में लगातार उछाल देखा जा रहा है। भोला फिल्म का काफी लम्बे समय से दर्शक इंतज़ार कर रहे थे। वहीं हमने देखा है कि शाहरुख खान की फिल्म पठान के बाद दर्शक ने किसी अन्य फिल्म के लिए उतना उत्साह नहीं दिखाया था। इस बीच आई कई छोटी फिल्म बुरी तरह से असफल हुईं थी वहीं अक्षय कुमार की सेल्फी और कार्तिक आर्यन की शहज़ादा का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा था। ऐसे में दर्शकों ने भोला को देखने का मन बनाया था और अब यही कारण है कि शुरुआत में भोला के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों में कुछ झुकाव देखने के बाद अब भोला के बॉक्स ऑफिस वृद्धि की ओर हैं। बॉक्स ऑफिस पर भोला जहां जल्द ही 50 करोड़ के आंकड़े को पार करेगी वहीं उसका टारगेट 100 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचना भी है। तो क्या भोला बिग 100 करोड़ के क्लब में शामिल होगी ? इसके अलावा भोला ने अपने पहले वीकेंड में कितनी कमाई कर ली है। यहां हम इस बारे में आपको बताएंगे।
भोला फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत के बाद अब तेजी से भागती दिख रही है। दर्शक वीकेंड पर सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए गए हैं और अच्छी खासी सीट्स भरी हुई दिखी हैं। भोला फिल्म ने करीब 13 करोड़ 48 लाख रूपये की कमाई रविवार को की है। इस फिल्म की शनिवार की कमाई करीब 12 करोड़ 10 लाख रूपये के आसपास रही थी जिसके बाद भोला का कुल कारोबार करीब 30 करोड़ 70 लाख रूपये के आसपास पहुंचा था।
#Bholaa puts up a healthy score in its *extended* 4-day weekend… The spike on Sat and Sun added strength to its overall total… Thu 11.20 cr, Fri 7.40 cr, Sat 12.20 cr, Sun 13.48 cr. Total: ₹ 44.28 cr. #India biz.#Bholaa needs to maintain the momentum over weekdays… In fact,… pic.twitter.com/RQKL7quyrq
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 3, 2023
वहीं भोला ने अर्ली एस्टीमेट के हिसाब से 13 करोड़ 48 लाख रूपये की कमाई की है। ऐसे में भोला फिल्म का वीकेंड कलेक्शन करीब 44 करोड़ 28 लाख रूपये रहा है। फिल्म आज 50 करोड़ रूपये का आंकड़ा जरूर पार करना चाहेगी जिसे पार करने में भोला को ज्यादा समय लगने वाला नहीं है। जैसा कि मैंने आपको कल भी बताया था 2डी की अपेक्षा 3डी में इस फिल्म को देखने के लिए ज्यादातर लोग जा रहे हैं। ऐसे में ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत में आने वाले समय में 3 डी का क्रेज बढ़ने वाला है।
फ़िलहाल भोला के लिए अच्छी खबर है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छे नंबर्स कर रही है। लेकिन इस सोमवार इसके आंकड़े में परिवर्तन होना तय है। ऐसे में भोला का कलेक्शन वृद्धि से फिर गिरावट की ओर जाने वाला है। हालांकि भोला को 100 करोड़ रूपये तक पहुंचने का एक अच्छा मौका है क्योंकि आने वाले कुछ दिन तक बड़ी फिल्म रिलीज़ होने वाली नहीं हैं। ऐसे में भोला के मेकर्स को आने वाले दिनों को ध्यान में रखते हुए भोला की मार्केटिंग पर और जोर देना चाहिए जिससे आने वाले सप्ताह और वीकेंड में भोला के कलेक्शन में और भी वृद्धि हो।