News Room Post

Bholaa Movie Song Nazar Lag Jayegi: देखें “Nazar Lag Jayegi Song”, अजय देवगन की फिल्म भोला से नया मेलोडियस गाना हुआ रिलीज़

Bholaa Movie Song Nazar Lag Jayegi: हाल ही में अजय देवगन ने महाशिवरात्रि के मौके पर भोला फिल्म की कुछ फोटो शेयर की थीं जहां वो बनारस घाट पर भगवान शिव की पूजा अर्चना कर रहे हैं। अजय देवगन ने फोटो को शेयर करते हुए एक नोट भी लिखा था। अब अजय देवगन की फिल्म भोला से नया गाना "नज़र लग जाएगी" रिलीज़ हो गया है यहां हम इसी बारे में बात करने वाले हैं।

नई दिल्ली। अजय देवगन की नई फिल्म भोला का गाना “नज़र लग जाएगी” रिलीज़ कर दिया गया है। कल इस गाने के टीज़र को रिलीज़ किया गया था और अजय देवगन ने बताया कि आज इस गाने को रिलीज़ किया जाएगा और अब ये गाना रिलीज़ हो गया है। अजय देवगन की फिल्म भोला इस साल की दर्शकों की सबसे ज्यादा पसंदीदा फिल्म में से एक है। और दर्शक इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं। भोला फिल्म पूरी तरह से एक्शन पैक्ड फिल्म है जिसमें अजय देवगन ने दमदार एक्शन किया है और इस फिल्म को वो ही डायरेक्ट कर रहे हैं। हाल ही में अजय देवगन ने महाशिवरात्रि के मौके पर भोला फिल्म की कुछ फोटो शेयर की थीं जहां वो बनारस घाट पर भगवान शिव की पूजा अर्चना कर रहे हैं। अजय देवगन ने फोटो को शेयर करते हुए एक नोट भी लिखा था। अब अजय देवगन की फिल्म भोला से नया गाना “नज़र लग जाएगी” रिलीज़ हो गया है यहां हम इसी बारे में बात करने वाले हैं।

भोला फिल्म का ये गाना काफी मेलोडियस है। इरशाद कामिल के लिरिक्स आपके दिल तक पहुंचते हैं। इसके अलावा जावेद अली की आवाज़ को एक अलग ही दुनिया में लेकर जाती है। अजय देवगन पहले ही सीन में जिस तरह का डॉयलॉग बोलते हैं उसी से वो दर्शको का दिल जीत लेते हैं। अजय देवगन पहले ही सीन में जिस तरह का डॉयलॉग बोलते हैं उसी से वो दर्शको का दिल जीत लेते हैं। गाने ने एक बार फिर से विज़ुअल लेवल पर तारीफ बटोरीं है और कमाल के विज़ुअल्स आपको फिल्म में देखने को मिलते हैं। अजय देवगन ने अपने साइलेंट एक्सप्रेशन से सभी का दिल जीत लिया है। इसके अलावा गाने से जो फिल्म की कहानी देखने को मिल रही है। ऐसा लग रहा है यह एक बड़ी हिट फिल्म इस साल की साबित हो सकती है। राय लक्ष्मी ने भी दमदार एक्सप्रेशन देकर दर्शकों का दिल जीता है। ये एक रोमांटिक सांग है और हो सकता है आने वाले दिनों में ये रोमांटिक लोगों के दिलों की धड़कन बन जाए।

नज़र लग जाएगी गाने को इरशाद कामिल ने लिखा है इसके अलावा जावेद अली ने इस गाने को आवाज़ दी है। इसके अलावा म्यूसिक डायरेक्टर रवि बसरूर ने इस फिल्म को म्यूसिक दिया है। आपको बता दें भोला फिल्म में अजय देवगन के साथ तब्बू भी देखने को मिलने वाली हैं और इस फिल्म को 3 डी वर्जन में रिलीज़ किया जा रहा है। जिस तरह से फिल्म के एक्शन सीन को शूट किया गया है लोगों के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ी हुई है। इसके अलावा आज रिलीज़ हुए इस गाने ने उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ा दी है।

आपको बता दें कुछ दिन पहले अजय देवगन के महाशिवरात्रि के अवसर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा था। जब वो बनारस में महाशिवरात्रि के सीक्वेंस को फिल्मा रहे थे तब उन्होंने एक अलग प्रकार का जादू महसूस किया। उन्होंने बताया जो ऊर्जा उन्होंने महसूस की वो वहीं पर रहकर महसूस की जा सकती है। जब भीड़ ने “हर हर महादेव” का उच्चारण किया तो एक अलग सी दिव्य शक्ति का आनंद भी अजय को हुआ। आपको बता दें अजय देवगन ने भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हुए फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी जिसके बाद उनकी खूब सराहना हुई थी। भोला फ़िल्म को 30 मार्च को रिलीज़ किया जा रहा है।

Exit mobile version