News Room Post

Bholaa Trailer: देखें भोला ट्रेलर, अजय देवगन के एक्शन और इमोशन देख उड़ जाएंगे होश

Bholaa Trailer: भोला फिल्म के टीज़र को देखने के बाद दर्शकों का उत्साह फिल्म के प्रति काफी बढ़ा हुआ है और वो फिल्म को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। आने वाली 30 मार्च को भोला फिल्म को रिलीज़ किया जाएगा। फिलहाल यहां हम अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म भोला के ट्रेलर के बारे में बात करते हैं।

नई दिल्ली। अजय देवगन की फिल्म “भोला” का ट्रेलर आ गया है। आईमैक्स 3 डी में इस ट्रेलर को लांच किया गया है। अजय देवगन इस फिल्म में तब्बू के साथ नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म को अजय देवगन खुद ही डायरेक्ट कर रहे हैं। अजय देवगन ने तमाम लोकेशन पर इस फिल्म को शूट किया है और तमाम तैयारियों के बाद फिल्म अब रिलीज़ होने के लिए तैयार है। भोला फिल्म के टीज़र को देखने के बाद दर्शकों का उत्साह फिल्म के प्रति काफी बढ़ा हुआ है और वो फिल्म को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। आने वाली 30 मार्च को भोला फिल्म को रिलीज़ किया जाएगा। फिलहाल यहां हम अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म भोला के ट्रेलर के बारे में बात करते हैं।


“लड़ाइयां हौसलों से लड़ी जाती है, संख्या, बल और हथियारों से नहीं” ये टैग लाइन ही आपको भोला फिल्म की ओर आकर्षित कर देती है। अजय देवगन ने भोला के ट्रेलर को रिलीज़ करते हुए लाइन साझा की है। ट्रेलर का पहला अपीरियंस ही इतना शानदार है कि आप भोला के यूनिवर्स में खो जाते हैं। तब्बू और अजय एक दूसरे के बेहद अच्छे दोस्त हैं और जिस तरह से दोनों ने ट्रेलर में काम किया है दोनों की केमिस्ट्री लाजवाब है।

फिल्म में बेहतरीन संवाद हैं तो उतने ही बेहतरीन एक्शन और वीएफ़एक्स हैं। जब आप भोला के इस ट्रेलर को देखते हो तो आप इसकी दुनिया में खो से जाओगे। क्योंकि अजय देवगन ने जिस तरह के करिश्मा और ऑरा बनाया है वो बेहतरीन है। अजय देवगन का हर एक लुक कमाल का लग रहा है। ट्रेलर में जिस तरह से क्राइम, मर्डर और एक्शन देखने को मिल रहा है ऐसी उम्मीद लगाई जा सकती है कि दृश्यम 2 की तरह ये फिल्म भी दर्शकों को थ्रिल और एंटरटेन करने वाली है।

हर एक सीन याद रखने वाला है और एक सीन को देखने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी क्योंकि जिस तरह से ट्रेलर में विलेन और क्राइम दिखाया गया है वो बहुत ही ग्रैंड लेवल का है। मुंबई में बहुत ही बड़े लेवल पर इस फिल्म के ट्रेलर को लांच किया गया। जहां पर अजय देवगन से लेकर तब्बू, दीपक डोबरियाल और फिल्म की स्टार कास्ट मौजूद रही। ट्रेलर को दर्शक खूब एन्जॉय कर रहे हैं और ऐसा लग रहा है आने वाली 30 मार्च को दृश्यम 2 की तरह भोला भी बड़ी हिट फिल्म होने वाली है।

Exit mobile version