News Room Post

Bhoot: The Haunted Ship का डरावना ट्रेलर रिलीज, भूतों के चुंगल में फंसते नजर आए विक्की कौशल

vicky kaushal bhoot

मुंबई। एक लंब समय के बाद हॉरर फिल्म ने बॉलीवुड में दस्तक दी है। जी हां, विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म भूत जल्द ही आपको डराने आ रही है। जिसका ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है। विक्की कौशल की फिल्म Bhoot: The Haunted Ship के ट्रेलर में आप एक अनजान समुद्री जहाज की कहानी देखेंगे, जिसकी जांच की जिम्मेदारी विक्की के किरदार पृथ्वी को मिली है।

अगर आपको याद हो तो कुछ साल पहले, एक जहाज़ मुंबई जुहू बीच किनारे आ कर अटक गया था। उसी जहाज़ को लीड बनाकर यह हॉन्टेड फिल्म बनाई गई है। इस शिप की इन्वेस्टीगेशन करने अफसर विक्की कौशल आते हैं और विक्की को एहसास होता हैं कि एक लड़की जहाज़ पर हर जगह, फ्लोर पर, दिवार पर चल रही हैं। बता दें, भूत की पूरी कहानी इस जहाज़ से जुडी है।

youtube.com/watch?v=ELcRnZ3kP08&feature=emb_logo

भूत: द हॉन्टेड शिप’ ट्रेलर में विक्की कौशल हॉन्टेड शिप में जांच के लिए जाते हैं, इसके बाद से ही उनकी जिंदगी में उथल-पुथल शुरू हो जाती है। बता दें कि विक्की कौशल स्टारर ‘भूत’ के इस ट्रेलर को दर्शकों से मिले-जुले रिएक्शन मिले हैं। फैंस विक्की कौशल की एक्टिंग से तो खुश नजर आ रहे हैं, लेकिन फिल्म की कहानी से थोड़ा नाखुश दिखाई दिए। बताया जा रहा है कि फिल्म में भूमि पेडणेकर भी नजर आएंगी, लेकिन ट्रेलर में सिर्फ एक ही जगह भूमि पेडनेकर की झलक देखने को मिलती है।

बता दें कि विक्की कौशल की ‘भूत: द हॉन्टेड शिप’ इसी महीने 21 फरवरी को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को जहां भानु प्रताप सिंह ने डायरेक्ट किया है तो वहीं इसके प्रोड्यूसर करण जौहर और शशांक खेतान हैं। इस फिल्म के जरिए शशांक खेतान बतौर फिल्म निर्माता बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। इस फिल्म के टाइटल के लिए करण जौहर ने मशहूर फिल्म डायरेक्ट राम गोपाल वर्मा से मुलाकात की थी।

राम गोपाल वर्मा ने ही 2000 के दशक में भूत टाइटल के साथ अपनी दो फिल्में बनाई थीं। अब देखना यह है कि रोमांटिक फिल्म के निर्माता करण जौहर भूत के जरिए दर्शकों को डराने में सफल होते हैं या नहीं।

Exit mobile version