नई दिल्ली। लाख छिपाए प्यार मगर दुनिया को पता चल जाएगा..। ये गाना आज भी युवा नौजवानों के दिल की धड़कन है, हालांकि इन दिनों ये गाना बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर पर फिट बैठ रहा है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हाल ही में एक्ट्रेस को अपने बॉयफ्रेंड के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया, लेकिन कैमरों को देखते ही दोनों ने अपने रास्ते बदल लिए। सोशल मीडिया पर कपल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स भी खूब मजे लेते दिख रहे हैं।
बीएफ संग नजर आई भूमि
भूमि का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एयरपोर्ट से निकलती दिख रही हैं, उनके साथ उनके बीयू यश भी साथ होते हैं, हालांकि कैमरा देखते ही दोनों अपना रास्ता बदल देते हैं और कमरों से बचते दिखते हैं। दोनों को एयरपोर्ट पर कपड़ों की ट्यूनिंग करते देखा गया।
भूमि ब्लैक आउटफिट में दिखीं,जबकि यश ब्लाइट टी-शर्ट और जींस में देखा गया। यश और भूमि के रिलेशनशिप की खबरें काफी समय से आ रही हैं, हालांकि दोनों में से किसी ने भी अभी तक अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की है। सोशल मीडिया पर भूमि और यश को साथ देखकर यूजर्स हैरान हैं। यूजर्स का कहना है कि भूमि रिश्ते में कब आई।
यूजर्स ने लिए मजे
एक यूजर ने लिखा- भाई पैसा हो तो, क्या कुछ नहीं हो सकता है..। एक अन्य ने लिखा कि भूमि के बीएफ का नाम रट लो, क्योंकि ये इस साल यूपीएससी के पेपर में आ सकता है। वहीं कुछ यूजर्स एक्ट्रेस के बीएफ को अंकल बता रहे हैं। बता दें कि यश और भूमि तब सुर्खियों में आए थे, जब सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के रिसेप्शन वाले दिन दोनों ने बाहर एक-दूसरे के साथ लिप-लॉक किया था। लिप-लॉक के बाद दोनों के रिलेशनशिप की खबरें तेजी से उड़ने लगी थी। यश पेशे से बिजेसमैन है और बॉलीवुड की हर पार्टी में नजर आते हैं।