News Room Post

कोविड ने छीना मां-बाप का साया तो टूट गए यूट्यूबर भुवन बाम, पोस्ट में लिखा- एक महीने में सब बिखर चुका है..’

नई दिल्ली। देश के सबसे मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम के मां-बाप का कोरोना वायरस के चलते निधन हो गया है। शनिवार को शाम उन्होंने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने अपने पोस्ट भावुक होते लिखा कि, एक महीने के अंदर सबकुछ बिखर गया…सब कुछ। बता दें कि बीते साल नवंबर में भुवन बाम भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। वहीं उनके माता-पिता के निधन पर भुवन बाम के दोस्त और कई मशहूर हस्तियों ने उनके साथ इस दुख की घड़ी में साथ रहने की बात की और उन्हें सांत्वना दी। भुवन की इस पोस्ट पर राजकुमार राव, ताहिरा कश्यप, आशीष चंचलानी, कैरी मिनाटी, मुकेश छाबड़ा ने भी कमेंट कर दुख जताया है। सभी लोग ऐसे समय में भुवन बाम से हिम्मत बनाए रखने के लिए कह रहे हैं। बता दें कि अपने सिर से मां-बाप का साया छिन जाने को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट में लिखा कि, क्या मैं अच्छा बेटा नहीं था?

गौरतलब है कि भुवन बाम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में भुवन ने अपने माता- पिता के साथ की कई तस्वीरें शेयर की हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, ‘कोरोना की वजह से मैंने अपनी दोनों लाइफलाइंस को खो दिया। आई और बाबा के बगैर कुछ भी पहले जैसा नहीं रहेगा अब। एक महीने में सब बिखर चुका है। घर, सपने, सब कुछ।’

 

अपनी पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा है कि, ‘मेरी आई मेरे पास नहीं है, मेरे बाबा भी मेरे पास नहीं हैं। जीना तो अब शुरू से सीखना पड़ेगा। मन नहीं कर रहा। क्यां मैं एक अच्छा बेटा था?  उनको बचाने के लिए क्या मैंने सबकुछ किया? मुझे अब इन सवालों के साथ जीना होगा। मैं उन्हें दोबारा देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। मैं दुआ करता हूं कि वो दिन जल्दी आए।’

Exit mobile version