News Room Post

आकांक्षा पुरी से जलती हैं भोजपुरी की बड़ी एक्ट्रेसेस, एक्ट्रेस की बात सुनकर लग सकती है मिर्ची

Akanksha Puri target bhojpuri actress: एक्ट्रेस से सवाल किया गया कि खेसारी, पवन सिंह और निरहुआ..तीनों कैसे हैं। आकांक्षा बताती है कि खेसारी के साथ मजा आता है क्योंकि सेम एज ग्रुप हैं मस्ती मजाक होती है। हम जिम जाते थे लेकिन पवन जी के साथ ऐसा नहीं है।

नई दिल्ली। साउथ से लेकर भोजपुरी सिनेमा में अपने हुस्न का जादू बिखेरने वाली आकांक्षा पुरी का कोई जवाब नहीं है। एक्ट्रेस फिलहाल भोजपुरी में बैक टू बैक काम कर रही हैं और उनकी फिल्में और गाने खेसारी लाल यादव के साथ रिलीज हो रहे हैं। उन्होंने पवन सिंह के साथ भी म्यूजिक एलबम शूट किया है, हालांकि भोजपुरी को लेकर एक्ट्रेस के आचार-विचार काफी अलग हैं और उन्होंने भोजपुरी की बड़ी अदाकारों को टारगेट करते हुए काफी कुछ कहा है। एक्ट्रेस का पॉडकास्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा है।

भोजपुरी मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता है-आकांक्षा

आकांक्षा सिंह को एक पॉडकास्ट में देखा गया, जहां उनसे सवाल किया गया कि क्या आप मानते हो कि वहां के बड़े कलाकार खासकर एक्ट्रेसेस आपसे जलती हैं। इसपर आकांक्षा कहती हैं- हां बिल्कुल वहां कि बड़ी भोजपुरी एक्ट्रेस मुझसे जलती हैं.क्योंकि उनके गानों को इतने व्यूज नहीं आते, जितने मेरी बीटीएस वीडियो को आ जाते हैं। वहां का बजट और पर डे बहुत कम है..जितना हमारा पर डे होता है, उतने में वहां एक गाना शूट हो जाता है लेकिन वहां के लोगों के पास ऑडियंस हैं। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि जितना हमारे यहां गाने का बजट है, उतने में वहां एक फिल्म शूट हो जाती है।


मजाकिया हैं खेसारी लाल यादव

एक्ट्रेस से सवाल किया गया कि खेसारी, पवन सिंह और निरहुआ..तीनों कैसे हैं। आकांक्षा बताती है कि खेसारी के साथ मजा आता है क्योंकि सेम एज ग्रुप हैं मस्ती मजाक होती है। हम जिम जाते थे लेकिन पवन जी के साथ ऐसा नहीं है। उनका औरा अलग है, वो सेट पर आते हैं तो लगते हैं कि सेट पर दमदार है और वो बहुत हॉट है। काम की बात करें आकांक्षा और खेसारी का बहुत कोजी जिम वीडियो वायरल हुआ था,जिसपर रवि किशन ने भी सवाल उठाए थे।

Exit mobile version