News Room Post

Jaya Prada: दिग्गज एक्ट्रेस जया प्रदा को बड़ा झटका, कोर्ट ने पुराने मामले में सुनाई 6 महीने की जेल की सजा, लगाया जुर्माना

Jaya Prada: एक पुराने केस को लेकर चेन्नई की एक अदालत ने एक्ट्रेस के खिलाफ फैसला सुनाया है और मामले में दोषी पाया गया है। कोर्ट ने एक्ट्रेस को 6 महीने की जेल की सजा और 5000 हजार का जुर्माना भी लगाया है। मामले में राम कुमार और राजा बाबू को भी कोर्ट ने दोषी पाया है

JAYA PRADA

नई दिल्ली। 80 से 90 के शुरुआती दशक की एक्ट्रेस और राजनेता जया प्रदा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। एक पुराने केस को लेकर चेन्नई की एक अदालत ने एक्ट्रेस के खिलाफ फैसला सुनाया है और मामले में दोषी पाया गया है। कोर्ट ने एक्ट्रेस को 6 महीने की जेल की सजा और 5000 हजार का जुर्माना भी लगाया है। मामले में राम कुमार और राजा बाबू को भी कोर्ट ने दोषी पाया है, क्योंकि ये दोनों बिजनेसमैन भी जया के साथ मामले में लिप्त पाए गए थे। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।


नहीं किया कर्मचारियों का ईएसआई का पैसा

जया प्रदा और उनके बिजनेस पार्टनर राम कुमार और राजा बाबू पर  थिएटर के श्रमिकों को ईएसआई का पैसा नहीं देना का आरोप लगा था, इसी मामले में चेन्नई की अदालत ने तीनों के खिलाफ फैसला सुनाया है। बता दें कि एक्ट्रेस का चेन्नई में एक थिएटर था, जिसमें राम कुमार और राजा बाबू भी बिजनेस पार्टनर्स थे। थिएटर में काम कर रहे कर्मचारियों के वेतन से लगातार ईएसआई के पैसे काटे जा रहे थे लेकिन किसी कारण थिएटर को बंद करना पड़ा। जब कर्मचारियों ने ईएसआई से पैसे निकालने की कोशिश की तो पता चला कि कंपनी की तरफ से ,सरकारी बीमा निगम को ईएसआई का पैसा दिया ही नहीं गया। जिसके बाद अभी कर्मचारियों ने कोर्ट का रुख किया।


कोर्ट ने सुनाई सजा

कर्मचारियों ने  गवर्नमेंट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद चेन्नई के एग्मोर मजिस्ट्रेट कोर्ट में मामला दायर किया। कोर्ट की तरफ से कर्मचारियों को भुगतान करने का सुझाव दिया लेकिन लंबे समय बाद भी कंपनी की तरफ से कर्मचारियों को भुगतान नहीं किया गया। अब कोर्ट ने सजा सुनाते हुए जुर्माना भी लगाया है। ये बाद को सभी जानते हैं कि जया की गिनती 80 के दशक की हिट एक्ट्रेसेस में होती है। उन्होंने सरगम,आज का अर्जुन,कामचोर,थानेदार,आखिरी रास्ता जैसी धमाकेदार फिल्मों में काम किया।

Exit mobile version