News Room Post

Big Boss 16 Grand Finale: कौन होगा विजेता ? जानिए अब तक कौन चल रहा है बिग बॉस 16 के विनर रेस में आगे

नई दिल्ली। टेलीविजन के सबसे बड़े शो बिग बॉस का विनर आज घोषित होने वाला है। आज कोई होगा जो चमचमाती ट्रॉफी का हकदार बन जाएगा। करीब 4 महीने इस हो को हो गए हैं और आज इसके विनर की घोषणा होने वाली है। बिग बॉस को देखने वाले दर्शक और फैंस सभी को शो के विनर का इंतज़ार है। शिव, अर्चना, एमसी स्टैन, प्रियंका, शालीन आखिर कौन बिग बॉस की ट्राफी अपने हाथ में लेगा इसकी घोषणा आज होने वाली है। दर्शक और फैंस ने भी तैयारी कर ली है। लेकिन आखिर किस कंटेस्टेंट की जीतने की संभावना ज्यादा है कौन होगा जिसे जनता आज जीताना चाहती है इसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं। ये अलग बात है कि ट्रॉफी का हक़दार का पता तो शाम को चलेगा लेकिन जो अटकलें लगाई जा रही हैं। यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।

इस बार बिग बॉस के फाइनल में पहुंचने वाले सभी शो ने काफी मेहनत की है। और उतनी मेहनत के बाद शो में जनता के प्रेम को जीतने के बाद पांच खिलाड़ी ही फाइनल का हिस्सा हो पाएं हैं। शिव ठाकरे, प्रियंका चौधरी, एमसी स्टैन, अर्चना गौतम और शालीन हर तरह का प्यार जीतने और शो को चालाकी और ढ़ढता के साथ खेलने के बाद यहां तक पहुंचे हैं।

क्योंकि आज बिग बॉस का फाइनल है इसलिए ये सुर्ख़ियों में भी बना हुआ है। आपको बता दें सदस्य इस रेस में सबसे आगे हैं। जिसमें प्रियंका चौधरी और शिव ठाकरे का नाम सबसे पहले आ रहा है। ऐसी भी खबरें आ रहीं हैं कि यही वो दो सदस्य हैं जिन्हें दर्शकों का सबसे ज्यादा प्यार मिला है और ये इस रेस में फ़िलहाल सबसे आगे चल रहे हैं। हालांकि विनर की घोषणा होने में अभी भी समय है।

प्रियंका और शिव दोनों ही ऐसे खिलाडी जिन्होंने मजबूती से खेल को खेला है। अपने पॉइंट्स को जनता के सामने रखा है और खुलकर अपने विचार प्रस्तुत किए हैं। आपको बता दें शो को जीतने के लिए भी दोनों एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं। दोनों ही खिलाडियों ने पूरे शो में भी एक दूसरे को टक्कर दी है। लड़ाइयां भी की हैं, गेम भी खेला है। सही और गलत जगह पर अपनी बात रखी है। आपको बता दें ऐसी भी वीडियो सामने आ रहे हैं जहां प्रियंका को विनर घोषित करते हुए सलमान खान उनका हाथ उठा रहे हैं लेकिन वो सब एडिटेड वीडियो हैं और कुछ भी सत्य नहीं है। प्रियंका और शिव के सपोर्ट में बहुत से लोग हैं। बिग बॉस 16 शाम 7 बजे से कलर्स पर शुरू होगा जहां आप टीवी के सामने बैठकर ग्रांड फिनाले का मनोरंजन कर सकते हैं।

Exit mobile version