News Room Post

Big Boss 16 Winner: बिग बॉस 16 की ट्रॉफी जीतने के बाद बोले MC Stan, “नहीं मिलेंगे इस कंटेस्टेंट से”

Big Boss 16 Winner: हालांकि अपना बहुत बड़ा नाम बनाने वाले एमसी स्टैन के लिए ये जीत किसी आश्चर्य से कम नहीं थी तो चलिए जानते हैं अपनी जीत पर खुश होकर एमसी स्टैन ने शो को जीतने के बाद मीडिया से क्या कुछ कहा है।

नई दिल्ली। बिग बॉस को अपने 16वें सीजन का एक और विनर मिल गया है। अभी तक बिग बॉस के 15 विनर हो चुके हैं और सभी को बिग बॉस जीतने के बाद बहुत सी सुख सुविधाएं और फेम मिला है। कल 16 वें विनर के रूप में एमसी स्टैन थे। जिन्होंने बिग बॉस 16 की ट्रॉफी तो अपने नाम की थी साथ ही साथ करीब 31 लाख रूपये की इनामी राशि भी अपने नाम हासिल की और एक कार भी उन्हें जीत के तौर पर मिली। एमसी स्टैन एक रैपर के तौर पर पहले ही प्रसिद्ध थे लेकिन अब वो बिग बॉस विनर के तौर पर भी प्रसिद्ध है। उनकी प्रसिद्धि और भी बढ़ गई है। हालांकि अपना बहुत बड़ा नाम बनाने वाले एमसी स्टैन के लिए ये जीत किसी आश्चर्य से कम नहीं थी तो चलिए जानते हैं अपनी जीत पर खुश होकर एमसी स्टैन ने शो को जीतने के बाद मीडिया से क्या कुछ कहा है।

पिंकविला से बात करते हुए एमसी स्टैन ने बताया कि वो इस तरह की जीत बिल्कुल भी सोच नहीं रहे थे और उन्हें नहीं लगता था कि वो विनर बनेगे। उन्होंने कहा कि जब वो बिग बॉस के अंदर थे तब उन्हें बिल्कुल भी नहीं पता था कि बाहर क्या चल रहा है। क्योंकि हर किसी के अपने फैंस हैं और हर किसी के अपने प्रशंसक हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी जिंदगी में कई बार अप्रत्याशित चीज़ें हुई हैं और बिग बॉस का विनर बनना उन अप्रत्याशित चीज़ों में से एक है।

एमसी स्टैन ने शो के स्क्रिप्टेड होने का भी राज खोला और उन्होंने कहा कि बिग बॉस शो बिल्कुल भी स्क्रिप्टेड नहीं होता है और वो इस बात पर लड़ाई भी कर सकते हैं। क्योंकि शो बहुत ज्यादा रियल है और जो भी होता है शो में सब सच होता है और ये शो मुझे बहुत पसंद आया। क्योंकि इसमें सबकुछ रियल है और आप जो भी बोलते हैं वो सीधे जाता है इसलिए आपको सोच समझकर बोलना होता है और जब वो शो में आए थे तब उनके चाहने वालों ने भी इस बात के लिए उन्हें आगाह किया था। उन्होंने बताया जब वो बाहर थे तब उन्हें भी लगता था कि सब स्क्रिप्टेड है लेकिन अंदर जब गया तब सच का पता लगा। बाहर से लगता था कि बास्केट बॉल का गेम है लेकिन जब अंदर गया तब पता चला फुटबॉल है।

सलमान खान से सीखने वाली बात पर स्टैन ने कहा कि वो पहले से ही सलमान खान भाई को पसंद करते हैं और उन्हें बहुत कुछ उनसे सीखने को मिला। और उन्होंने बताया कि वो मण्डली के सभी सदस्य से हमेशा मिलते रहेंगे और एक सदस्य जिससे वो नहीं मिलेंगे वो हैं “अर्चना” | आपको बता दें अर्चना बिग बॉस 16 के पांच टॉप कंटेसंट में से एक हैं। अपने आगे के प्लैन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो आगे बहुत से गाने और शो करने वाले हैं।

Exit mobile version