1.वीकेंड के वार पर सलमान खान का कहर
2. अंकिता के सपोर्ट में दिखें सलमान खान
नई दिल्ली। Big Boss 17 हो और कंटेस्टेंट को मजा न आए..ऐसा तो हो नहीं सकता है और अगर थोड़ी बहुत कमी रह जाती है तो सलमान खान खुद कसर पूरी कर देते हैं। कंटेस्टेंट 5 दिन अपनी करते हैं और वीकेंड के वार पर सिर्फ सलमान खान की चलती है। इस वीकेंड के वार पर सलमान खान का गुस्सा देखने को मिलेगा और शिकार होंगे मुनव्वर फारुखी। सलमान खान मुनव्वर का घमंड चूर-चूर करते दिखेंगे। इसके अलावा अगले टास्क में मुनव्वर और अंकिता के बीच जंग देखने को मिलेगी, तो चलिए जानते हैं कि इस वीकेंड के वार पर क्या-क्या खास होने वाला है।
प्रोमो में लिखा सलमान खान का गुस्सा
शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें वीकेंड के वार पर सलमान खान मुनव्वर फारुख की क्लास लगाते दिख रहे हैं। वीडियो में सलमान कहते हैं- मुनव्वर ठंडी चीज आपको कैसी लगती है..मुनव्वर कहते हैं कि बेकार..। सलमान कहते है कि मुझे इस घर में आप ठंडी चीज लग रहे हो। इस घर में आपकी चाहे दोस्ती हो या दुश्मनी हर बात को अधूरा क्यों छोड़ देते हो..सच बात तो ये है कि अगर कल को मुनव्वर इस घर से निकल भी जाते हैं, तो शो तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मुनव्वर सलमान की बात सुनते रहते है लेकिन काउंटर करने की कोशिश नहीं करते हैं।
अंकिता ने मुनव्वर को कहा घमंडी
वहीं दूसरे प्रोमो में एक टास्क हो रहा है, जिसमें मुनव्वर अंकिता को निशाना बना रहे हैं। मुनव्वर का मानना है कि अंकिता घमंड़ी है और वो टास्क के मुताबिक घमंडी नाम का कीचड़ से भरा मटका अंकिता पर डाल देते हैं। अंकिता कहती है कि आप गेम में अपनी दो साइड लेकर घूम रहे हैं..दर्शकों को दिखाइए कि आप असल जिंदगी में कैसे हैं। गौरतलब है कि हाल ही में सभी ने मिलकर अंकिता को सजा दी थी कि जब भी वो डॉक्टर से ट्रीटमेंट लेगी तो कोई एक शख्स उनके साथ होगा।
Promo #BiggBoss17 #SalmanKhan ne #MunawarFaruqui ko diya warning pic.twitter.com/rkJpeNJYuM
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 15, 2023