News Room Post

Annapoorani Film Story: “राम,लक्ष्मण और सीता खाते थे मांस” वाले डायलॉग पर बड़ा विवाद, जानें क्या है फिल्म ‘अन्नपूर्णानी’ की असल कहानी

नई दिल्ली। आज के दौर में सोशल मीडिया पर अपनी बात रखना बेहद आसान हो गया है। किसी चीज पर सहमति जतानी हो या विरोध, सब कुछ बेहद आसान हो गया है। बीते दो दिन से फिल्म  ‘अन्नपूर्णानी’ लोगों के निशाने पर है। फिल्म के एक डायलॉग से पूरी फिल्म निशाने पर आ गई है और मामले में एफआईआर भी दर्ज हो गई है। फिल्म के एक सीन में साउथ एक्टर फरहान नयनतारा से ये कह रहे हैं कि वनवास के दौरान जब भगवान राम, लक्ष्मण और सीता को भूख लगती थी तो वो मांस का सेवन करते थे। इस डायलॉग का जमकर विरोध रहा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म की असल कहानी क्या है।


शेफ बनने की कहानी है फिल्म

फिल्म में साउथ की एक्ट्रेस नयनतारा लीड रोल में हैं, जिन्होंने हाल ही में शाहरुख खान के साथ जवान में काम किया था। फिल्म एक शेफ की कहानी पर आधारित है, जिसमें नयनतारा(Annapoorani ) बड़ा शेफ बनने का सपना देखती हैं, हालांकि उनका सपना पूरा करने में उन्हें बहुत दिक्कत आती है। फिल्म में नयनतारा ब्राह्मण परिवार से होती हैं। उनके पिता वंशावली श्रीरंगम मंदिर में सेवा करते हैं वहां प्रसाद बनाते हैं लेकिन उसके उलट नयनतारा को  शेफ के करियर में सब कुछ बनाना होता है। पहले नॉनवेज को हाथ लगाने में नयनतारा डरती हैं और उनका डर कम करने के लिए ही एक्टर फरहान राम-सीता के मांस खाने का डायलॉग बोलते हैं। नयनतारा के पिता उन्हें नौकरी छोड़ने के लिए कहते हैं, जहां मजबूरन उन्हें मीट पकाने के लिए कहा जाता है लेकिन नयनतारा शेफ बनने के लिए अपनी  पढ़ाई जारी रखती है। नयनतारा के माता पिता को लगता है कि वो एमबीए कर रही हैं लेकिन एक दिन वो अपनी बेटी को लेग पीस खाते हुए पकड़ लेते हैं।


1 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है फिल्म

अपनी बेटी की ऐसी हरकत से परेशान होकर वो उसकी शादी करने की कोशिश करते हैं लेकिन नयनतारा अपने दोस्त के साथ भाग जाती है और आगे की पढ़ाई जारी रखती है और आगे एक सफल शेफ बनती है। फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है, जिसके बाद फिल्म को लेकर विवाद हो गया है। सोशल मीडिया पर बॉयकॉट नेटफ्लिक्स ट्रेंड कर रहा है और यूजर्स नेटफ्लिक्स को बैन करने की मांग कर रहे हैं।

Exit mobile version