News Room Post

Big Girls Don’t Cry OTT Release Date In Hindi: दोस्ती और इमोशन्स से भरी है Big Girls Don’t Cry, अगले हफ्ते इस दिन होने वाली है रिलीज

नई दिल्ली। हर हफ्ते ओटीटी पर कुछ न कुछ नया और मसालेदार देखने को मिलता है। आए दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज और फिल्में सीरीज रिलीज होती है। अगर आप इमोशनल, पुरानी स्कूल की यादों को ताजा कर देने वाला कुछ देखना चाहते हैं तो पूजा भट्ट एक नई ओटीटी फिल्म लेकर आई हैं, जिसका नाम  Big Girls Don’t Cry है। ये ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओरिजनल सीरीज है और जल्द ही रिलीज होने वाली है। तो चलिए जानते हैं नई सीरीज को कब और कहां देख पाएंगे।


अमेजन प्राइम पर होगी रिलीज

Big Girls Dont Cry सीरीज पूजा भट्ट की ओरिजिनल सीरीज है, जिसमें सिस्टरहुड से लेकर लड़कियों की बोर्डिंग लाइफ को दिखागा है। बोर्डिंग लाइफ में लड़कियों को इन चीजों से गुजरना पड़ता है, उस पर फोकस किया है। सीरीज में दोस्ती, सहेलियों का प्यार और लड़ाई भी देखने को मिलेगी। मतलब आपको अपने स्कूल और दोस्ती वाले दिन याद आ जाएंगे। सीरीज को आप अमेजन प्राइम पर 14 मार्च को देख सकते हैं। सीरीज के कई सारे एपिसोड्स रिलीज होने वाले हैं।


पूजा भट्ट भी निभा रही हैं रोल

Big Girls Dont Cry को कोपल नैथानी, सुधांसु सरिया, और  करण कपाड़िया ने मिलकर को-डायरेक्टर किया है। जबकि सीरीज में अवंतिका वंदनापु, लाक्यिला, दलाई, अक्षिता सूद, पूजा भट्ट,अनीत पद्दा, विदुषी,मुकुल चड्ढा,जोया हुसैन अलग-अलग किरदारों में दिखने वाली हैं। हाल ही में पूजा भट्ट ने फिल्म का ट्रेलर शेयर किया था।जिसमें सभी किरदारों और कहानी का खुलासा हुआ। सीरीज बहुत मजेदार है।ट्रेलर में बोर्डिंग स्कूल में होने वाली घटनाओं को दिखाया गया है। मतलब हर लड़की हर परेशानी से जूझती दिखी है। अगर आप क्राइम सस्पेंस से कुछ अलग देखना चाहते हैं तो ये सीरीज आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती हैं।

Exit mobile version