News Room Post

RRR: आरआरआर फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, राम चरण और जूनियर एनटीआर को आया ऑस्कर एकेडमी में शामिल होने का न्योता

नई दिल्ली। दुनियाभर में ‘आरआरआर’ का क्रेज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद फिल्म विदेश में भी छा गई। फिल्म को ऑस्कर समेत कई विदेशी अवॉर्ड्स से नवाजा गया। अब आरआरआर के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही हैं। फिल्म के एक्टर राम चरण, जूनियर एनटीआर और ‘नाटू-नाटू’ के कंपोजर एमएम किरावाणी को ऑस्कर एकेडमी में बुलाया गया, वो भी बतौर सदस्य। खबर सामने आने के बाद आरआरआर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।

398 सदस्यों को आया बुलावा

राम चरण, जूनियर एनटीआर, नाटू-नाटू के कंपोजर एम.एम किरावणी के अलावा ऑस्कर अकेडमी के लिए गाने के राइटर चंद्र बोस को भी न्योता दिया गया। इसके अलावा फिल्म से जुड़े 398 सदस्यों को भी बुलावा भेजा गया है लेकिन इस लिस्ट में फिल्म के डायरेक्टर  एस.एस राजामौली का नाम नहीं है। आरआरआर फिल्म के अलावा करण जौहर, साबू सिरिल,डायरेक्टर मणिरत्नम और सिद्धार्थ रॉय को भी बतौर बतौर सदस्य एकेडमी अवॉर्ड में शामिल होने का न्योता मिला है। अब जानते हैं कि किस एक्टर को किस ब्रांच का सदस्य बनने के लिए बुलाया गया है।

1.राम चरण और जूनियर एनटीआर को एक्टर्स ब्रांच के लिए
2.सबू सिरिल को प्रोडक्शन डिजाइन कैटेगरी के लिए
2.करण जौहर और सिद्धार्थ रॉय कपूर को प्रोड्यूर्स कैटेगरी के लिए
3.नाटू-नाटू के कंपोजर एम.एम किरावाणी को म्यूजिक ब्रांच के लिए
4. क्रांति शर्मा को टेक्नोलॉजी ब्रांच के लिए
5. मनिरत्नम और चैतन्य तामन्हे को डायरेक्टर्स कैटेगरी के लिए
6. पीसी सनथप्रोडक्शन और हरेश हिंगोरानी को वीएफएक्स कैटेगरी के लिए
7. शौनकन को डाक्यूमेंट्री ब्रांच के लिए


कई अवॉर्ड हासिल कर चुकी है फिल्म

बता दें कि फिल्म आरआरआर को कई नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड्स से नवाजा गया है। फिल्म के गाने नाटू-नाटू’ बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर मिला था। इसके अलावा फिल्म को भी ऑस्कर मिल चुका है। फिल्म पांच अलग अलग कैटेगरी में अवॉर्ड लेने वाली पहली फिल्म बनी हैं।

Exit mobile version