नई दिल्ली। बॉलीवुड-हॉलीवुड डीवा प्रियंका चोपड़ा के ससुराल में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। काफी समय से मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि प्रियंका के जेठ जो जोनास और जेठानी सोफी टर्नर तलाक लेकर अलग होने वाले हैं और दोनों ने वकीलों से बातचीत करनी भी शुरू कर दी हैं। हालांकि इस मामले पर अभी तक परिवार की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। लेकिन अब दोनों के तलाक के पीछे की वजह भी सामने आ गई है। तो चलिए जानते है कि जो और सोफी आखिर दो बच्चे होने के बाद भी तलाक क्यों ले रहे हैं।
अलग-अलग लाइफस्टाइल जीते हैं जो और सोफी
टीएमजेड रिपोर्ट में दावा किया है कि जो जोनास काफी समय से अपनी शादी को बचाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन अब शादी में कुछ नहीं रह गया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को सिंगर ने तलाक को लेकर कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है।टीएमजेड को दिए इंटरव्यू में एक करीबी ने खुलासा किया है जो और सोफी दोनों ही अलग-अलग लाइफस्टाइल जीते हैं। जो को घर रहना और फैमिली के साथ रहना पसंद है, जबकि सोफी को बाहर रहना जाना पसंद है, उन्हें पार्टी करना ज्यादा पसंद है। रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि जो जोनास और सोफी टर्नर के बीच कथित आयरनक्लाड प्री-नप’ भी है, जिसे आप शादी से पहले का कॉन्ट्रैक्ट के तौर पर देख सकते हैं। इस कथित आयरनक्लाड प्री-नप को जो जोनास ने अपने तलाक के पेपर के साथ भी लगा दिया है।
अकेले बच्चियों की देखभाल कर रहे हैं जो जोनास
रिपोर्ट में दावा किया गया है जो ने अपनी दोनों बेटियों की ज्वाइंट कस्टडी भी मांगी है। बता दें कि जो और सोफी की दो बेटियां है, जिसमें एक ही उम्र 3 साल है जबकि एक बेटी 1 साल की है। बताया जा रहा है कि जो पिछले तीन महीनों से बच्चियों की देखभाल अकेले कर रहे हैं और कॉन्सर्ट के दौरान भी उन्हें साथ ही लेकर जाते हैं।