News Room Post

#RheaChakraborty: ड्रग केस में फंसी रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत, सुशांत राजपूत के फैंस ने दी इस तरह की प्रतिक्रियाएं

rhea

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स केस में फंसी एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को लंबे समय बाद बुधवार को बड़ी राहत मिली है। दरअसल, सुशांत के निधन के बाद ड्रग केस की जांच के दौरान रिया के अकाउंट फ्रीज कर दिए थे। जिसे अब डीफ्रीज किया गया है। साथ ही फोन और लैपटॉप भी एक्ट्रेस को वापिस मिल गए हैं। एक्ट्रेस को लगभग एक साल बाद अपना फोन और लेपटॉप मिला है। बता दें कि सुशांत के निधन के बाद ड्रग्स का एंगल सामने आया था, जिसमें एनसीबी ने रिया के शामिल होने की आशंका जताई थी। यही कारण था कि कोर्ट ने उनके अकाउंट को फ्रीज कर दिया था।

बता दें कि ड्रग केस में फंसी एक्ट्रेस ने स्पेशल कोर्ट में अपने बैंक अकाउंट को इस्तेमाल करने का साथ ही फोन और लैपटॉप लौटाने की मांग की थी। जिसे कोर्ट ने मांगकर उन्हें थोड़ी राहत जरूर पहुंचाई हैं। कोर्ट ने बुधवार को उनके अकाउंट को डीफ्रीज करने का आदेश दिया। कोर्ट ने एनडीपीएस एक्ट के तहत एक्ट्रेस को अपने बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी है। इसके साथ ही उनके मैकबुक प्रो और आईफोन जैसे इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स भी लौटाने के निर्देश दिए हैं।

रिया ने की थी ये अपील

इसी सिलसिले में रिया ने कोर्ट में एक याचिका दायर की थी जिसमें उन्होंने कहा कि वो पेशे से एक्ट्रेस और मॉडल हैं। उन्होंने बताया कि एनसीबी ने बिना किसी वजह 16 सितंबर साल 2020 को उनके बैंक अकाउंट और एफडी को फ्रीज कर दिया था। लेकिन वो और उनके भाई शौविक इन्हीं बैंक अकाउंट्स से अपना खर्च चलाते हैं ऐसे में उनके अकाउंट्स को डीफ्रीज किया जाए।

इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यहां देखिए किसने क्या कहा-

Exit mobile version