News Room Post

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम बबीता को मिली बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने सभी मामलों पर लगाई रोक

नई दिल्ली। टीवी धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Ulta Chashma) की मशहूर कलाकार बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने मुनमुन के खिलाफ दर्ज सभी मामलों पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में जातिवादी आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करने के लिए राजस्थान, एमपी, गुजरात और महाराष्ट्र में उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में आपराधिक कार्रवाई पर रोक लगा दी है।

ये है पूरा मामला

दरअसल, मुनमुन ने एक वीडियो में जातिगत टिप्पणी की थी, जिसपर आगरा में उनके खिलाफ वाल्मीकि समाज ने FIR दर्ज कराने के लिए एसएसपी को तहरीर दी है। इतना ही नहीं, गुस्साए लोग सोशल मीडिया पर उनकी गिरफ्तारी की मांग भी कर रहे हैं। हालांकि, ऐक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए मंगलवार को ही माफी मांग ली थी, लेकिन लोग अभी भी उनसे नाराज हैं।

मुनमुन दत्ता ने इंस्टाग्राम पर जारी वीडियो में कहा था ‘उसे यूट्यूब पर वीडियो डालनी है, जिसमें वह अच्छा दिखना चाहती है और एक जाति विशेष जैसा नहीं दिखना चाहती।’ हालांकि इस वीडियो के बाद इतना बड़ा बवाल होने पर एक्ट्रेस ने माफी भी मांगी।

Exit mobile version