News Room Post

Salman Khan: पत्रकार से दुर्व्यवहार के मामले में सलमान खान को बड़ी राहत, बॉम्बे हाई कोर्ट ने दी क्लीन चिट

नई दिल्ली। बॉलीवुड के भाई जान के ऊपर इन दिनों मुश्किलों की लाइन लगी हैं उनकी एक मुसीबत कम नहीं होती कि दूसरी लग जाती हैं। अभी एक्टर को धमकी भरा ईमेल मिला था जिसके बारे में पुलिस पता लगा रही हैं। वही इन सब के बीच भाई जान को एक पुराने मामले से कोर्ट ने राहत दे दी हैं। दरअसल, बॉम्बे हाई कार्ट ने आज सलमान खान को पत्रकार से दुर्व्यवहार के मामले में बड़ी राहत दी हैं और इस मामले को कोर्ट ने खारिज कर दिया हैं। तो चलिए जानते हैं क्या हैं पूरा मामला-

सलमान खान को मिली बड़ा राहत

साल 2019 में अशोक पांडे नाम के एक पत्रकार ने बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड पर आरोप लगाया था। दरअसल, सलमान खान और बॉडीगार्ड नवाज शेख ने पत्रकार के साथ मारपीट और गाली-गलौज की थी जिसके बाद अशोक पांडे ने इसकी शिकायत अंधेरी में मैजिस्ट्रेट के पास किया था। इस शिकायत के बाद सलमान खान को पूरे चार साल से खतरे की तलवार लटक रही थी लेकिन अब इस केस से एक्टर को राहत मिल गई हैं।

हाईकोर्ट ने दी क्लीन चिट

बता दें कि अशोक पांडे अंधेरी में सलमान खान का वीडियो बना रहे थे, तभी उनके साथ सलमान खान के बॉडीगार्ड ने उनका फोन छीनकर उनके साथ कथिततौर पर बदसलूकी की थी और साथ ही सलमान खान ने अशोक पांडे को धमकाया भी था। लेकिन आज बॉम्बे हाई कोर्ट ने इन सब आरोपों को बेबुनियाद बता कर भाईजान को क्लीन चिट दी हैं। इसका मतलब अब भाईजान को अंधेरी कोर्ट में चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे क्योंकि हाई कोर्ट ने अंधेरी कोर्ट द्वारा जारी समन को भी खारिज कर दिया हैं।

Exit mobile version