News Room Post

Tunisha Sharma Death: एक्टर तुनिशा शर्मा की मौत के मामले में बड़ा खुलासा, सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने की SIT जांच की मांग

तुनिशा की लाश शनिवार को सीरियल के सेट के मेकअप रूम में फांसी पर लटकी मिली थी। ये मेकअप रूम शीजान का था। शीजान के मुताबिक वो बाहर गए थे और लौटकर तुनिशा की लाश पाई थी। मौत के वक्त तुनिशा 20 साल की थीं। उन्होंने कई फिल्मों में भी रोल किए थे।

tunisha sharma 1

मुंबई। टीवी एक्टर तुनिशा शर्मा की संदेहास्पद हालात में हुई मौत की अब एसआईटी SIT जांच की मांग उठ गई है। ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन AICWA ने एसआईटी जांच की मांग महाराष्ट्र सरकार से की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष श्यामलाल गुप्ता ने कहा कि वो सेट पर गए थे। वहां लोग डरे और सहमे हैं। लगता है कि कुछ गलत हुआ है। वहीं, पुलिस भी इस मामले में सक्रिय है। रिमांड पर लेने के बाद तुनिशा के को-स्टार शीजान मोहम्मद खान से पुलिस ने कई बार पूछताछ की। शीजान पर तुनिशा की मां ने आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया है। इस मामले में पुलिस और 14 लोगों से भी पूछताछ कर चुकी है। इनमें से ज्यादातर उस सीरियल में साथ काम करने वाले लोग हैं, जिसमें तुनिशा रोल कर रही थीं। वहीं, एक्टर के आखिरी दिनों के बारे में बड़ा खुलासा भी हुआ है।

वहीं, तुनिशा के चाचा के हवाले से न्यूज चैनल ‘आजतक’ ने खबर दी है कि एक्टर को करीब 10 दिन पहले एंक्जाइटी का अटैक आया था। तुनिशा को एंक्जाइटी अटैक के बाद हॉस्पिटल में दाखिल भी कराया गया था। चाचा के मुताबिक जब वो और तुनिशा की मां मिलने हॉस्पिटल गए, तो एक्टर ने कहा था कि उनसे धोखा किया गया और गलत हुआ है। तुनिशा ने बताया था कि उनका और शीजान का ब्रेकअप हो गया है। इस पर उनकी मां ने कहा भी था कि जब रिश्ता नहीं रखना था, तो इतना करीब आने की जरूरत क्या थी।

तुनिशा की लाश शनिवार को सीरियल के सेट के मेकअप रूम में फांसी पर लटकी मिली थी। ये मेकअप रूम शीजान का था। शीजान के मुताबिक वो बाहर गए थे और लौटकर तुनिशा की लाश पाई थी। मौत के वक्त तुनिशा 20 साल की थीं। उन्होंने कई फिल्मों में भी रोल किए थे। दो फिल्मों में उन्होंने कटरीना कैफ के यंग एज का रोल किया था। विद्या बालन की भी एक फिल्म में तुनिशा ने काम किया था। तुनिशा की मौत से बॉलीवुड में फिर ऐसी मौतों की चर्चा तेज हो गई है।

Exit mobile version