नई दिल्ली। बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रही सुष्मिता सेन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया है जिससे सभी हैरान रह गए हैं। खासकर एक्ट्रेस के फैंस सदमें में आ गए हैं। बता दें, एक्ट्रेस ने अपनी इस पोस्ट में बताया है कि उन्हें दो दिन पहले हार्ट अटैक आया था। इसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई थी।
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक अपने पिता संग एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सुष्मिता सेन कैप्शन में लिखा है, ‘अपने दिन को खुश और मजबूत बनाए रखो। ये ही आपके साथ हर बुरी कंडिशन में खड़ा रहेगा, जब भी आपको इसकी जरूरत होगी’। आगे एक्ट्रेस ने बताया कि ये बातें उनके पापा ने कही थी।
ये है सुष्मिता सेन का इंस्टा पोस्ट
अपनी पोस्ट में आगे एक्ट्रेस ने हार्ट अटैक की जानकारी दी और कहा कि दो दिन पहले उन्हें हार्ट अटैक आया था। उनकी एंजियोप्लास्टी भी हुई लेकिन अभी उनकी सेहत ठीक है। सुष्मिता सेन ने ये भी बताया कि मेरा हार्ट बिलकुल ठीक है ये बात मेरे लिए काफी मायने रखती है।
अब इस पोस्ट के सामने आने के बाद एक्ट्रेस के फैंस काफी दुखी हो गए हैं। यूजर्स एक्ट्रेस की पोस्ट पर लगातार रिप्लाई करके अपना ख्याल रखने के लिए कह रहे हैं।