नई दिल्ली। बिग बॉस टीवी का सबसे ज्यादा चर्चित और कॉर्नट्रोवर्शियल शो है। इस शो को बॉलीवुड के दबंग खान होस्ट करते हैं। शो में कंटेस्टेंट के बीच होने वाली नोकझोंक लोगों को काफी एंटरटेन करती है। जैसे ही इस शो का नया सीजन शुरु होता है वैसे ही टीवी पर लोग निगाहें टिकाकर बैठ जाते हैं। वैसे तो बिग बॉस ऐसा शो है जिसमें आने के बाद लोगों का करियर चमक उठा तो वहीं, कई लोगों को अपना लाइफ पार्टनर भी मिला लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा भी कंटेस्टेंट हैं जो शो में आने के बाद पूरी तरह से बर्बाद हो गया। ये बात खुद उसी कंटेस्टेंट ने कही है। बिग बॉस सीजन 11 के इस कंटेस्टेंट ने सालों बाद खुलासा करते हुए बताया है कि कैसे बिग बॉस शो में जाना उनकी जिंदगी का सबसे घटिया फैसला था और कैसे सलमान खान की वजह से उनका करियर खत्म हुआ। चलिए जानते हैं कौन है ये शख्स और क्या हुआ था ऐसा उस वक्त..
सबसे पहले आपको बता दें कि जिस कंटेस्टेंट की हम बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि जुबैर खान है। ये वहीं जुबैर खान हैं जिन्हें शो में सलमान खान गुस्से में धमकी देते हुए कुत्ता बनाने की बात की थी। अब बात करें उस पूरे किस्से की तो हुआ कुछ यूं था कि फिल्म ‘लकीर से फकीर’ को डायरेक्ट और प्रोड्यूस करने वाले जुबैर खान जब बिग बॉस में आए थे तो उन्होंने दावा करते हुए खुद को हसीना पारकर यानी दाऊद इब्राहिम की छोटी बहन का दामाद बताया था। शो में जुबैर खान कुछ ही समय रह पाए थे। अपने बयानों और महिलाओं के साथ बदतमीजी की बहन से पहले ही हफ्ते में उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। अर्शी खान को तो जुबैर खान ने ‘2 Rs woman’ कह दिया था।
सलमान खान ने दी थी धमकी
अर्शी खान के लिए कही गई बात पर ही सलमान खान का गुस्सा देखने को मिला था। शो में पहली बार सलमान खान गुस्से में इतने आग बबूला नजर आए और उन्होंने खुलेआम जुबैर को धमकाते हुए कहा था, “रुक जुबैर…वहीं आ रहा हूं तेरे पास। तूझे कुत्ता न बना दिया तो मैं भी सलमान खान नहीं।” इसके आगे सलमान खान ने जुबैर को ‘नल्ला डॉन, चुप बैठ वहां पर’ भी कहा था। हालांकि शो से बाहर होने के बाद जुबैर खान ने सलमान खान के खिलाफ पुलिस कंप्लेन कराई थी और दोनों के बीच विवाद लंबा चला था।
अब सालों बाद छलका जुबैर खान का दर्द
अब जब बिग बॉस सीजन 11 को बीते कई साल हो गए हैं तो अब जुबैर इस विवाद पर नरम हो गए हैं। पहले अपने हर बयान में सलमान खान पर हमला बोलने वाले जुबैर खान अब उन्हें सलमान भाई कहते हुए बुला रहे हैं। हाल ही में जुबैर खान ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में जुबैर खान ने 6 साल पहले हुए शुरु हुए वाक्ये पर बात करते हुए कहा कि, “बिग बॉस में जाना मेरी सबसे बड़ी गलती थी। मैं शो में जाने से पहले ठीक था। लोग ठूंठते हुए मेरे पास आते थे। करियर था, फैमेली बच्चे, मां सभी थे, पर अब सब मुझे छोड़कर जा चुके हैं।” इंटरव्यू में जुबैर खान ने कहा कि, “मैं इंडस्ट्री से आउट हो चुका हू जिसके लिए मैं सलमान भाई की शुक्रिया करना चाहूंगा। बिग बॉस से शुरु हुई कॉन्ट्रोवर्सी के कारण मेरी अम्मी तक चली गई। मैंने सलमान खान पर धमकाने के लिए केस किया तो उनके वकीलों ने मुझे ही झूठे आरोपों में जेल भेज दिया। तीन महीने तक जेल में मैं बंद रहा तो अम्मी ने खाना खाना बंद कर दिया और वो चल बसी। मेरी अम्मी ने मुझे बस एक बात बोली थी कि तू सलमान पर केस मत करना वरना उसकी मां को भी दुख होगा। इसी कारण मैंने सलमान खान पर किया केस वापस ले लिया”।
आगे जुबैर खान ने कहा कि, “सलमान खान से पंगा उन्हें काफी भारी पड़ा। मेरे अपनों ने मुझे छोड़ दिया। मेरे दोस्तों ने ही मुझे काम देने से इंकार कर दिया और कहा कि तुमने सलमान से पंगा लिया है। यहां तक की मेरी पत्नी भी दूर चली गई। बच्चे भी छिन गए। मुझे सलमान खान के वकीलों ने गैंगस्टर करार दिया नेम-फेम चला गया। कई बार आत्महत्या की कोशिश की लेकिन खुद को मार नहीं पाया क्योंकि इस्लाम में ये गलत है। पर मैं जानता हूं कि एक न एक दिन मेरा परिवार मुझे वापस मिलेगा। सलमान खान की वजह से जो इमेज खत्म हुई वो आज तक वापस नहीं आ पाई”। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जुबैर खान इन दिनों एक छोटा सा होटल चला रहे हैं और उसी से वो अपना घर चलाते हैं। तो ये था सलमान खान और जुबैर खान के बीच का किस्सा अब देखना होगा कि जुबैर खान के इस इंटरव्यू के सामने आने के बाद सलमान खान इसपर क्या कुछ कहते हैं।