News Room Post

OTT प्लेटफॉर्म पर दिखाया जाएगा बिग बॉस 15, जानिए क्या हो सकती है वहज

bigg-boss-season-15

सलमान खान के आने वाले शो को लेकर फेंस में अच्छा खासा क्रेज देखा जा रहा है। वहीं इसे लेकर जबरदस्त बज भी क्रिएट किया जा रहा है। माना जा रहा है कि इस बार बिग बॉस शो में लोगों को कई नई चीजें देखने को मिल सकती है। हालांकि जल्द शुरू होने जा रहे इस शो का पहला प्रोमो भी सामने आ चुका है। सलमान खान शो के प्रोमो में नजर आए। जहां उन्होने कहा कि इस बार का बिग बॉस इतना क्रेजी, इतना ओवर द टॉप होगा कि टीवी पर तो बैन ही हो जाएगा। बता दें कि बिग बॉस शो के पहली बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी स्ट्रीम किया जाएगा।

बता दें कि इस बार बिग बॉस के शो ओटीटी पर भी दर्शाए जाएगा। ऐसा पहली बार होगा जब बिग बॉस को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देखा जा सकेगा। जिसके बाद से यह सवाल खड़े हो रहे हैं, कि बिग बॉस को ओटीटी पर क्यों दिखाया जा रहा है।

नई जेनरेशन का क्रेज

बिग बॉस साल 2006 से स्टार्ट हुआ था। जिसकके अभी तक 14 सीजन आ चुके हैं, वहीं अब इसका 15वां एपिसोड आने वाला है। इस शो ने अपने अब तक के सफर में कई बदलाव देखें हैं। लोगों के साथ-साथ इंडस्ट्री में भी काफी कुछ बदल गया है। वहीं अब जमाना भी बदल गया है लोग टीवी से ज्यादा सोशल मीडियापर एक्टिव रहते हैं। ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म उभर कर सामने आ रहे हैं। माना जा रहा है कि बिग बॉस 15 को भी ओटीटी पर स्ट्रीम पर देखकर लोग काफी खुश होंगे।

कुछ भी दिखा सकते हैं

बिग बॉस के घर में अक्सर लोगों को गाली-गलौज करते और थोड़ा बोल्ड होते देखा जाता है। लेकिन मेकर्स यह सब टीवी पर नहीं दिखा सकते। जिस वजह से उन्हे या तो इसे बीप करना पड़ता है या फिर सीन को कट किया जाता है। इसी वजह से शो को 10 बजे के बाद वाले स्लॉट में दिखाया जाता है. प्राइम टाइम में शो नहीं ऑन एयर होता, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शो को स्ट्रीम करने से मेकर्स को शो में फ्रीडम मिल जाती है।

बनाई जाएगी अथॉरिटी

पहले बिग बॉस सिर्फ 3 महीने के लिए आता था, लेकिन अब मेकर्स ने इस शो को 6 महीने के लिए लाने के जा रहे हैं। इसी के लिए शो को और ज्यादा पॉपुलर बनाने के लिए जद्दोजहद जारी है। ताकि लोगों के बीच शो की एक अथॉरिटी बनाई जा सके। ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरीए लोगों के बीच शो को एक नए तरह से इंट्रोड्यूस करवाया जाएगा।

शो की टीआरपी

बता दें कि बिग बॉस हमेशा से चर्चा में रहता है। शो के 14 सीजन पूरे हो चुके हैं। लेकिन बात अगर टीआरपी की करें तो इसका सीजन12 इसमें फेल रहा था। हालांकि सीजन 13 को अच्छा रिस्पॉन्स देखा गया, लेकिन सीजन 14 टीआरपी रेस में पीछे ही रहा। बड़े-बड़े स्टार्स के होने और अनगिनत ट्विस्ट के बावजूद शो की टीआरपी कुछ खास नहीं थी। ऐसे में माना जा रहा है कि बिग बॉस 15 को अच्छी टीआरपी और पॉपुलारिटी के लिए मेकर्स ओटीटी प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Exit mobile version