News Room Post

Bigg Boss 17 प्रोमो: बिग बॉस के घर में खाने को लेकर मची लूट लेकिन मन्नारा की महानता पड़ी सब पर भारी

नई दिल्ली। बिग बॉस 17 में इन दिनों हर रोज नए-नए धमाके देखने को मिल रहे है। शो में काफी समय से अंकिता की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आ रही थी क्योंकि उनको खट्टा खाने का मन कर रहा था। नावेद ने भी घर से बाहर जाने के बाद इस चीज को लेकर खुलकर बात की। खैर बिग बॉस है और धमाके  न हो..ऐसा हो नहीं सकता है। अब शो के कई नए प्रोमो सामने आए है, जिसमें मन्नारा पर सारे घर का गुस्सा फूट रहा है। मुनव्वर खुलकर मन्नारा से लड़ते दिख रहे हैं..तो चलिए जानते हैं कि राशन की लड़ाई में मन्नारा की जान को कैसे क्लेश हो गया।


 बुरी तरह फंसी मन्नारा

बिग बॉस 17 का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें बिग बॉस ने कंटेस्टेंट को नया टास्क दिया है। जिसमें अपने खाने का इंतजाम खुद करना है, वो भी गोदाम लूटकर। दरअसल बिग बॉस कहते है कि वैसे भी आप लोग खाना चोरी करके खा रहे हैं, ऐसे में मैं खुद सरेआम चोरी करके या लूटकर खाने का मौका देता हूं। मुकाबला दिल और दिमाग वालों के बीच होता है।


दोनों ही टीम लूटने के लिए निकल जाती हैं। प्रोमो में नील और बाकी सभी लोग बड़े थैले में खाने का सामान भर रहे है लेकिन आखिर में सभी लोग मन्नारा चोपड़ा को अपना निशाना बनाते हैं। ऐश्वर्या शर्मा से लेकर नील और रिंकु तक उन्हें खूब खरी खरी सुनाते हैं। होता ये है कि मन्नारा अपनी महानता को दिखाते हुए कहती है कि सारा खाना मत लूटो कुछ उन लोगों के लिए भी छोड़ दो।


बिग बॉस ने दिया नया टास्क

जिसके बाद दिल की टीम के हाथों से बाजी निकल जाती है और सभी लोग मन्नारा पर चढ जाते हैं। मन्नारा भी अपना सिर पकड़ लेती है कि किस क्लेश के बीच फंसा दिया।बता दें कि हाल ही में बिग बॉस ने सभी को गंदगी मचाने के लिए सजा दी थी और किचन को कुछ समय तक बंद रखा था। जिसके बाद 1 घंटे का समय देते हुए साफ-सफाई करने का मौका दिया। अब किचन की जिम्मेदारी विक्की संभाल रहे हैं।

Exit mobile version