नई दिल्ली।बिग बॉस 17(Bigg Boss 17) खत्म हो चुका है लेकिन शो से बाहर आए कंटेस्टेंट सुर्खियां बटोरना बंद नहीं कर रहे हैं। कहां शो में मनारा चोपड़ा और मनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui- Manara Chopra) की जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली थी लेकिन शो से बाहर आते ही दोनों की रास्ते अलग हो गए हैं। क्या दोनों की दोस्ती सिर्फ शो तक थी, या फिर शो में भी सिर्फ दिखावा चल रहा था। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि शो से बाहर आने के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए हैं और कोई भी एक दूसरे के बारे में खुलकर बात कर नहीं कर रहा है।
खत्म हुई मनारा और मुनव्वर की दोस्ती
मनारा चोपड़ा (Munawar Faruqui- Manara Chopra’s friendship Ends)का नया सामने आया है,जिसमें मनारा(Manara Chopra) पैपराजी के सामने पोज दे रही हैं। मनारा काफी खुश दिखाई दे रही हैं। पैपराजी ( Manara Chopra)मनारा से सवाल करती है कि वो कब पार्टी दे रही हैं। मनारा कहती है कि फिलहाल में काम में बहुत बिजी हैं, इसलिए अभी पार्टी का कुछ सोचा नहीं है। जिसके बाद पैपराजी पूछता है कि मुनव्वर आज पार्टी कर रहा है..आप नहीं जा रही हैं। इसका जवाब देते हुए अच्छा…कहां पर..। मैं तो नहीं जाने वाली। इसके अलावा एक्ट्रेस ने भी कल कहा था कि मुनव्वर को Kiss वाली बात को लेकर सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। मनारा के स्टेटमेंट से ये साबित होता है कि मुनव्वर ने उनको टाटा-बॉय बॉय कर दिया।
मनारा ने मुनव्वर को किया था किस
बता दें कि शो के आखिरी समय में मुनव्वर ने कहा था कि मनारा ने उन्हें किस करने की कोशिश की थी और वो इनकॉर्मफटेबल हो गए थे। बात करें शो की तो मुनव्वर और मनारा की दोस्ती काफी गहरी हो गई थी, एक बार को तो लगा था कि दोनों के बीच दोस्ती से बढ़कर कुछ है लेकिन मुनव्वर के शो जीतने के बाद सब कुछ बदल गया। मनारा अब मुनव्वर से बात करने तक से बचती हैं। तो क्या शो खत्म होने के साथ ही दोनों के रिश्ते भी खत्म हो गए।