News Room Post

‘बिगबॉस 13’ : शहनाज ने सिद्धार्थ पर फेंकी चप्पल

खुद को 'पंजाब की कटरीना कैफ' कहने वाली शहनाज को अक्सर माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा के बारे में गलत धारणा बनाते हुए देखा गया है, क्योंकि शहनाज को लगता है कि ये दोनों उनसे सिद्धार्थ को दूर कर रहे हैं।

नई दिल्ली। ‘बिगबॉस 13’ के प्रतिभागी शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती से सब वाकिफ हैं। लेकिन, शो के आगामी एपिसोड में दोनों की दोस्ती के बीच तब कुछ खटास नजर आई, जब दोनों की बीच लड़ाई होती देखी गई।

खुद को ‘पंजाब की कटरीना कैफ’ कहने वाली शहनाज को अक्सर माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा के बारे में गलत धारणा बनाते हुए देखा गया है, क्योंकि शहनाज को लगता है कि ये दोनों उनसे सिद्धार्थ को दूर कर रहे हैं।


दोनों की बीच लड़ाई भी इसी वजह से हुई। सिद्धार्थ शहनाज को चिढ़ाते हैं। वह लगातार कुछ न कुछ ऐसा करते हैं, जिससे शहनाज नाराज हो जाती हैं, और तब सिद्धार्थ उसे शहनाज का जलन बताते हैं। शहनाज कई बार सिद्धार्थ को मना करती है, लेकिन वह नहीं मानते हैं। इसके बाद शहनाज का गुस्सा फूट पड़ता है और उन्हें

Exit mobile version