नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी 2 का फिनाले अब बेहद करीब है। ऐसे में घर के अंदर मौजूद सभी सदस्य अपना बेस्ट देने में लगे हुए हैं, लेकिन अब आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 को अपना पहला फाइनलिस्ट मिल चुका है। जी हां, ‘फुकरा इंसान’ यानि कि अभिषेक मल्हान बिग बॉस ओटीटी 2 के न सिर्फ आखिरी कैप्टन बने हैं, बल्कि वो इस शो के पहले फाइनलिस्ट भी बन गए हैं। बिग बॉस का ये हफ्ता फैमिली वीक था, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले उनसे मिलने आए। घरवालों को अपनी पसंद के एक कंटेस्टेंट को स्टार देना था। जिन दो कंटेस्टेंट्स के पास सबसे ज्यादा स्टार होते, उनके बीच फिर एक टास्क होता। इस टास्क को जीतने वाला सदस्य न सिर्फ घर का कैप्टन बनता बल्कि वो इस शो का पहला फाइनलिस्ट भी बन जाता। अभिषेक मल्हान ने ये टास्क जीतकर बिग बॉस ओटीटी 2 के फ़ाइनल में अपनी दावेदारी पक्की कर ली है।
बिग बॉस ओटीटी 2 में कैप्टन और फाइनलिस्ट बनने की जंग में पूजा और अभिषेक के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। घर के बाकी सदस्य भी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जिताने के लिए सपोर्ट करते दिखे। टास्क पूरा होने के बाद संचालक ने विनर के रूप में अभिषेक का नाम अनाउंस किया और इस तरह बिग बॉस ओटीटी को अपना पहला फाइनलिस्ट मिल गया।
Exclusive Update on #TicketToFinale task
After the task was restarted and Jad became the representative of Pooja, the contestants delved into the task with enthusiasm, supporting their favorite contestant to help them secure victory. It was a thrilling and intense competition…— BiggBoss Khabri (@TheKhabriTweets) August 2, 2023
अभिषेक मल्हान के शो में फाइनलिस्ट बनने से उनके फैंस काफी खुश हैं। फैंस लगातर सोशल मीडिया पर अपने फेवरेट युट्यूबर ‘फुकरा इंसान’ को बधाई दे रहे हैं। घर के अंदर अभिषेक के दोस्त मनीषा रानी और एल्विश भी उनके फाइनलिस्ट बनने से काफी खुश हैं। बिग बॉस ओटीटी का फ़ाइनल 12-13 अगस्त को होगा।
#ElvishYadav‘s father entry video of #BiggBossOTT2 housepic.twitter.com/5e3iaLrnVh
— BiggBoss Khabri (@TheKhabriTweets) August 1, 2023
इस हफ्ते घर घर से बेघर होने के लिए जिया शंकर, मनीषा रानी, जद हदीद और अविनाश सचदेव नॉमिनेटेड हैं। घर से कौन जाएगा ये तो वीकेंड के वार में ही पता चलेगा, लेकिन लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक इस हफ्ते जद घर से बेघर हो सकते हैं। क्योंकि इस हफ्ते उन्हें सबसे कम वोट मिले हैं।