News Room Post

Billi Billi Song: देखें बिल्ली-बिल्ली सॉन्ग, सलमान खान और पूजा हेगड़े का डांस बना देगा आपका मूड

Billi Billi Song: किसी का भाई किसी की जान फिल्म से रिलीज़ हुआ बिल्ली-बिल्ली सांग प्रॉपर डांस नंबर दिख रहा है। इसमें आपको सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े, वेंकटेश, भूमिका चावला, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल और जस्सी गिल नज़र आते हैं। तो चलिए यहां पर हम बिल्ली-बिल्ली सांग के बारे में बात करते हैं।

नई दिल्ली। बिल्ली-बिल्ली सॉन्ग रिलीज़ हो गया है। बिल्ली-बिल्ली जो पिछले 4-5 दिनों से काफी चर्चा में है। आखिरकार उसे रिलीज़ कर दिया गया है। कल बिल्ली-बिल्ली सॉन्ग के टीज़र को रिलीज़ किया गया था। जिसे दर्शकों ने खूब प्रेम दिया था और अब वीडियो सॉन्ग इस फिल्म का रिलीज़ कर दिया गया है। किसी का भाई किसी की जान फिल्म से रिलीज़ हुआ बिल्ली-बिल्ली सॉन्ग प्रॉपर डांस नंबर दिख रहा है। इसमें आपको सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े, वेंकटेश, भूमिका चावला, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल और जस्सी गिल नज़र आते हैं। सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से रिलीज़ गाने बिल्ली-बिल्ली को म्यूसिक सुखबीर ने दिया है। तो चलिए यहां पर हम बिल्ली-बिल्ली सॉन्ग के बारे में बात करते हैं।

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया था ये एक प्रॉपर डांस नम्बर है। जिस पर सभी के पांव थिरकने वाले हैं। जल्द ही पार्टियों में सबसे ज्यादा बजने वाला गीत बन सकता है। इसके अलावा सबका फेवरेट भी बन सकता है। क्योंकि इसका म्यूसिक पार्टी में डीजे पर बजने के लिए काफी मुफीद है। इसके अलावा अगर इस गीत में सलमान खान के डांस की बात करें तो वो मूव्स भी कुछ ख़ास कठिन नहीं हैं ऐसे में युवाओं को डांस करने के लिए ये एक अच्छा पार्टी सॉन्ग हो सकता है।

आपको बता दें भले-भले डांस के मूव्स सलमान खान के द्वारा उतने अच्छे से फिल्माए नहीं गए हों। लेकिन फिर भी वो डांस देखकर आपका मूड सेट हो जाएगा। इसके अलावा सलमान खान और पूजा हेगड़े के साथ वेंकटेश, भूमिका चावला, सिद्धार्थ निगम और राघव जुयल के अपीरियंस से भी सांग और भी एंटरटेनिंग बन जाता है। वेंकटेश, पूजा हेगड़े और सलमान खान की एंट्री आपका दिल लूट लेती है। पूजा हेगड़े लाल रंग के लहंगे में बेहतरीन लग रही हैं वहीं सलमान भी टक्सीडो में एक अलग ही ऑरा बना रहे हैं।

इस गाने में आपको बेहतरीन बैन म्यूसिक सुनने को मिलता है। इसके अलावा जिस तरह से सलमान खान, पूजा हेगड़े को मनाने के लिए और उनसे प्यार का इजहार कर रहे हैं वो कमाल है। गाने को भांगड़ा स्टाइल में बनाया गया है। डांस नम्बर के साथ आपको कलरफुल भी सॉन्ग लगता है। किसी का भाई किसी की जान फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज़ होनी है।

Exit mobile version