नई दिल्ली। भोजपुरी जगत की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक आम्रपाली दुबे हैं। एक्ट्रेस लगातार फिल्मों में काम कर फैंस का दिल जीत रही हैं। एक्ट्रेस की बैक टू बैक फिल्में आ रही हैं जिसमें वो संदेश देने वाली फिल्में कर रही हैं। एक्ट्रेस फिलहाल मधुमति नाम की फिल्म कर रही हैं जिसका पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है। इसके अलावा एक्ट्रेस की मेरे हसबैंड की शादी यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी है। अब एक्ट्रेस ने एक दर्द भरी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जिसमें वो अपने बलम की याद में तड़प रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या पोस्ट किया है।
आम्रपाली की आंखों में दिखा दर्द
आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टा पर एक रील पोस्ट की है जिसमें वो सिर पर पल्लू लिए साड़ी में दिख रही हैं। एक्ट्रेस के चेहरे पर उदासी है और वो कह रही हैं- मेरा बिना परदेस भाता है कि नहीं..बिंदिया पूछे रे बलम निंदिया आवे ला की ना..। गाना एक पत्नी और पति के विरह पर बना है, जिसमें पति गांव के बाहर शहर में काम करता है और पत्नी दूर रहकर अपना घर संभालती है और अपने पति को याद करती है। इस गाने पर एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन रूला देने वाले हैं। इस गाने को शिल्पी राज और यश कुमार ने गाया है।
2 मिलियन पार जा चुका है गाना
गाना एक महीने पहले रिलीज किया गया था और गाने को अब तक 2 मिलियन व्यूज आ चुके हैं। फैंस की भी गाना बहुत पसंद आया है। एक यूजर ने लिखा-पुराने गाने याद रहे है…इतने अच्छे से भोजपुरी गाने की प्रस्तुति किया जा सकता है।एक दूसरे यूजर ने लिखा-भोजपुरी ऐसे गानों से ही अपने असली रूप में लौट सकती है, बेहतरीन और दिल को छू लेने वाला गाना है। एक अन्य ने लिखा- यह एक निष्पक्ष और शानदार प्रस्तुति है, आप दोनों का गायन बहुत बढ़िया है, यह एक संपूर्ण पारिवारिक पैकेज है, यह एक अद्भुत गीत है।