नई दिल्ली। एक मां के लिए सबसे मुश्किल होता है अपने बच्चे को तकलीफ में देखना। मां अपने बच्चे को कभी तकलीफ में नहीं देख सकती और जब बात एक न्यू बॉर्न बेबी की हो कि उसके माता-पिता को अपने नन्हें से बच्चे को तकलीफ में देखना पड़े तो इस दर्द का अंदाजा शायद ही और लगा सकता है। बॉलीवुड कपल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने पिछले साल 12 नवंबर को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था। बिपाशा ने बेटी को जन्म दिया था जिसका नाम कपल ने देवी रखा। अब हाल ही में बिपाशा ने एक्ट्रेस नेहा धूपिया संग अपने इंस्टाग्राम लाइव में अपनी बेटी देवी की हेल्थ कंडीशन को लेकर चौंका देने वाले खुलासे किये, जिसे सुनकर हर कोई भावुक हो जाएगा।
इस लाइव में बिपाशा ने खुलासा किया कि उनकी बेटी देवी दिल में दो छेद के साथ पैदा हुई थी। देवी के जन्म के तीसरे दिन ही डॉक्टर्स ने बिपाशा और करण को बताया था कि उनकी बेटी देवी को ventricular septal defect (VSD) है।
अपनी मदरहुड जर्नी के बारे में बात करते हुए बिपाशा ने बताया कि- ‘हमारी जर्नी किसी भी सामान्य माता-पिता से बहुत अलग रही है। मैं अभी जिस मुस्कान के साथ इस लाइव में हूं, मुझे पता है ये मुस्कान बनाए रखना कितना कठिन था। मैं नहीं चाहूंगी कि किसी मां के साथ ऐसा हो।’ एक नई मां को जब यह पता चलता है… मुझे मेरे बच्चे के जन्म के तीसरे दिन ही पता चला कि हमारी बच्ची के दिल में दो छेद हैं। मैंने सोचा था कि मैं इसे शेयर नहीं करूंगी, लेकिन मैं इसे शेयर कर रही हूं। क्योंकि मुझे लगता है कि बहुत सारी मांएं हैं, जिन्होंने इस मुश्किल वक़्त में मेरी मदद की।’
बिपाशा ने आगे कहा कि- ‘हमें यह भी समझ नहीं आया कि VSD क्या है। यह वेंट्रिकुलर सेप्टल दोष है। हम एक बेहद मुश्किल भरे दौर से गुज़रे। हमने अपने परिवार से इस बारे में चर्चा नहीं की, हम दोनों थोड़ा भ्रमित थे। हम जश्न मनाना चाहते थे लेकिन हम, मैं और करण थोड़े सुन्न थे। पहले पांच महीने हमारे लिए बहुत कठिन रहे। लेकिन देवी पहले दिन से ही शानदार रही हैं। हमें बताया गया कि हर महीने हमें यह जानने के लिए स्कैन कराना होगा कि यह अपने आप ठीक हो रहा है या नहीं। लेकिन जिस तरह का बड़ा छेद था, हमें बताया गया कि यह नाजुक है, आपको सर्जरी करानी होगी। और सर्जरी सबसे अच्छा तब की जाती है, जब बच्चा तीन महीने का हो जाए।’
बिपाशा ने बताया कि जब देवी 3 महीने की हुई तब उसकी सर्जरी की गई। ये सर्जरी 6 घंटे तक चली। बिपाशा ने बताया कि- जब देवी ऑपरेशन थिएटर के अंदर थी तो मेरी जिंदगी रुक गई थी। जब सर्जरी सफल हुई तब जाकर मुझे राहत मिली। देवी अब ठीक है।