News Room Post

भूमिका चावला हुईं 42 साल की, साउथ सिनेमा की बड़ी हीरोइन ने ‘तेरे नाम’ से किया था बॉलीवुड में डेब्यू

bhumika chawla fi

नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस भूम‍िका चावला (Bhumika Chawla) आज अपना 42वां जन्मदिन (Birthday) मना रही हैं। उनका जन्म 21 अगस्त 1978 को नई दिल्ली में हुआ था। उन्होंने साल 2013 में 17 साल पहले सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘तेरे नाम’ (Tere Naam) से डेब्यू किया था। जिसके बाद भूमिका रातों-रात स्टार बन गई थीं। उनके जन्मदिन के खास मौके पर आपको उनकी जिदंगी के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं।

साउथ सिनेमा की बड़ी हीरोइन

भूमिका चावला ने जब साल 2003 में बॉलीवुड में कदम रखा, हर किसी को यही लगा कि यह नई एक्ट्रेस है, लेकिन जब लोगों ने उनकी प्रोफाइल खंगाली तो पता चला कि वह साउथ सिनेमा की बड़ी हीरोइन हैं। भूमिका चावला की पर्सनल लाइफ की बात करें तो, भूमिका के पिता आर्मी ऑफिसर थे। उनकी पढ़ाई दिल्ली में पूरी हुई, जिसके बाद वह मुंबई में बस गईं। उन्होंने साउथ इंडियन फिल्म ‘युवाकुदु’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। जिसमें उनके साथ तेलुगु अभिनेता सुमंत नजर आए थे।

इसके बाद भूमिका फिल्म ‘खुशी’ में पवन कल्याण के साथ नजर आईं। जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। इसके बाद वह सुपरस्टार महेश बाबू के साथ फिल्म ‘ओक्कादू’ और जूनियर एनटीआर के साथ ‘सिम्हादरी’ में नजर आईं। तमिल-तेलुगु फिल्मों के बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया और सलमान खान के साथ ‘तेरे नाम’ करके पूरे बॉलीवुड में धमाल मचा दिया।

अपने योग टीचर से की शादी

भूमिका ने 21 अक्टूबर 2007 में अपने योग टीचर भरत ठाकुर से शादी कर ली। भूम‍िका और भरत की मुलाकात सलमान खान ने ही करवाई थी। दोनों ‘तेरे नाम’ के दौरान मिले थे। लगभग 4 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने नासिक के एक गुरुद्वारे में शादी कर ली थी। दोनों का एक बेटा भी है। आखिरी बार भूमिका चावला को सुशांत सिंह राजपूत के साथ ‘एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी’ में उनकी बहन के रोल में नजर आई थीं। एक्ट्रेस साउथ की फिल्मों में नजर आती रहती हैं।

Exit mobile version