News Room Post

Birthday Special: काफी फिल्मी है सोनू सूद की लव स्टोरी, प्यार में लिख चुके हैं लवलेटर

SOONU SOOD

नई दिल्ली। एक्टर सोनू सूद न सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं बल्कि अपनी दरियादिली से भी उन्होंने लाखों-करोड़ों लोगों का दिल जीता है। कई लोग उन्हें अपना भगवान मानते हैं तो कई उनकी तरह बनना चाहते हैं और भले बने भी क्यूं न। कोरोना वायरस के कारण देश में लगे लॉकडाउन के बीच सोनू सूद जिस तरह से लोगों की मदद के लिए आगे आए वो शायद ही कोई कर पाया। सोनू सूद एक के बाद एक कई लोगों के मुश्किल वक्त में उनका सहारा बने तो कई लोगों की उन्होंने जिंदगी ही बदल दी। सोनू सूद की ये छवी अब लोगों के दिलों-दिमाग में बस चुकी है। आज सोनू सूद का जन्मदिन है तो इस खास मौके पर हम आपको बताएंगे उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जो शायद आ नहीं जानते होंगे।

सोनू सूद ने जिस तरह लोगों को उनकी मुश्किलों के बीच से उठने में मदद की, कुछ उसी तरह की मुश्किलें उन्होंने भी देखी। गरीबी और मुश्किलों के बीच से निकलकर सोनू ने जो नेकदिल और स्टारडम हासिल किया है वो आज सभी के लिए सीख देने वाला है। सोनू बिना स्वार्थ दूसरों की मदद करते हैं। सोनू सूद अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ और सामाजिक कार्यों को लेकर चर्चा में रहते हैं लेकिन बात अगर उनकी पर्सनल लाइफ की करें तो बहुत कम लोग ही उनकी निजी जिंदगी के बारे में अच्छे से जानते होंगे। अच्छे इंसान और एक्टर होने के साथ ही सोनू सूद एक अच्छे पति हैं जो की अपनी पत्नी का ख्याल भी बड़े ही नाजों से रखते हैं।

बात अगर उनकी पत्नी सोनाली की करें तो वो तेलुगू हैं। इस कपल ने 1996 में शादी की थी। इस शादी से उन्हें दो बेटे हैं। हालांकि सोनू की शादी शूदा लाइफ उतनी चर्चा में नहीं रहती लेकिन उनकी लव स्टोरी काफी फिल्मी और इंटरेस्टिंग है। उन्हें अपनी जिंदगी में एक ही लड़की से प्यार हुआ और उसी के साथ वो प्यार के बंधन में बंध गए। सोनाली वहीं लड़की है जो सोनू सूद की कॉलेज स्वीटहार्ट हैं। दोनों की मुलाकात कॉलेज के दिनों में हुई थी। दोनों नागपुर के यशवंतराव छवन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में पढ़ा करते थे। सोनू जहां इंजीनियरिंग के स्टूडेंट थे तो वहीं सोनाली एमबीए की पढ़ाई कर रही थीं। साथ में पढ़ाई ने उन्हें अच्छा दोस्त बना दिया। कहा ये भी जाता है कि सोनू सूद ने सोनाली के लिए कई खूबसूरत लेटर भी लिखे हैं। सालों तक डेट करने के बाद ये कपल शादी के पवित्र बंधन में बंधा। शादी के वक्त सोनू सूद की उम्र महज 21 साल थी।

बात अगर एक्टर की पहली फिल्म की करें तो साल 1999 में सोनू सूद ने फिल्म Kallazhagar के साथ सिल्वर स्क्रीन पर एंट्री मारी थी। हालांकि एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले सोनू सूद पर्सनल लाइफ काफी उथल-पुथल वाली थी। एक इंटरव्यू में सोनू ने बताया था कि करियर के स्ट्रगलिंग दिनों में उनकी पत्नी उनका सहारा बनी। सोनू ने कहा था, शुरुआत में जब मैं एक्टर बनना चाहता था तब मेरी पत्नी सोनाली खुश नहीं थीं लेकिन आज वो मुझपर गर्व करती है। वैसे तो ये कपल मीडिया की नजरों में कम ही आते हैं लेकिन सोनाली को सोनू के साथ अवॉर्ड फंक्शन, इवेंट में देखा गया है। ये दोनों एक ऐसे कपल हैं जो कई लवबर्ड्स को इंस्पायर भी करते हैं।

Exit mobile version