News Room Post

Kangana Ranaut Networth in Hindi: बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत की करोड़ों में है नेटवर्थ, 75 लाख की गाड़ी में घूमती हैं एक्ट्रेस

Kangana Ranaut Networth in Hindi: कंगना के बीजेपी जॉइन करने की अटकलें काफी समय पहले से लगाई जा रहीं थी लेकिन अब बीजेपी ने खुद साफ़ कर दिया है कि कंगना रनौत मंडी से बीजेपी प्रत्याशी होंगी। ऐसे में चलिए आज आपको बताते हैं भावी बीजेपी नेत्री कंगना की टोटल नेटवर्थ।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत जल्द ही अपना राजनीतिक डेब्यू करने वाली हैं। जैसा कि आप जानते हैं आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कंगना को हिमचाल प्रदेश के मंडी से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। एक्ट्रेस जल्द ही मंडी से अपना नामांकन दाखिल करेंगी। हालांकि, कंगना के बीजेपी जॉइन करने की अटकलें काफी समय पहले से लगाई जा रहीं थी लेकिन अब बीजेपी ने खुद साफ़ कर दिया है कि कंगना रनौत मंडी से बीजेपी प्रत्याशी होंगी। ऐसे में चलिए आज आपको बताते हैं भावी बीजेपी नेत्री कंगना की टोटल नेटवर्थ।

कंगना रनौत की नेटवर्थ

साल 2006 में अनुराग बासु की फिल्म ”गैगंस्टर” से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वाली कंगना रनौत ने अपने 18 साल के फ़िल्मी करियर में वो लम्हे, फैशन, राज 2, वन्स अपोन ए टाइम इन मुंबई, क्वीन, तनु वेड्स मनु, मणिकर्णिका और पंगा जैसी कई फिल्में की हैं। अपने करियर के दौरान कंगना ने न सिर्फ अपनी पहचान बनाई वहीं मोटा पैसा भी बनाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंगना रनौत की टोटल नेटवर्थ 90 करोड़ रूपये है।

एक फिल्म का वसूलती हैं करोड़ों

कंगना रनौत इंडस्ट्री की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। कंगना एक फिल्म के लिए 21 से 25 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।

कंगना का कार कलेक्शन

कंगना रनौत को महंगी और लग्जरियस कारों का बेहद शौक है। कगना के कलेक्शन में BMW 7-सीरीज, एक Mercedes Benz GLE SUV, एक Audi Q3 और 75 लाख रुपये की Mercedes Maybach S-Class शामिल है।


कंगना रनौत एक आलिशान टॉप क्लास जिंदगी जीती हैं। हिमाचल प्रदेश के मनाली में अभिनेत्री का एक शानदार बंगला है जिसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपये बताई जाती है। इसके अलावा कंगना का मुंबई में भी एक 5 BHK अपार्टमेंट है जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपये है। वहीं मुंबई के पाली हिल इलाके में कंगना का एक ऑफिस भी है, जिसकी कीमत 48 करोड़ रुपये बताई जाती है।

Exit mobile version