News Room Post

BMC ने इस वजह से सोनू सूद के खिलाफ दर्ज कराया पुलिस केस

मुंबई। एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने देश के सबसे मुश्किल वक्त में मसीहा बन लोगों की हरसंभव मदद की। यही वजह है कि उन्हें ना सिर्फ देश बल्कि विदेश में भी पंसद किया जा रहा है। लोगों ने उन्हें भगवान का दर्जा दे दिया है। वो अक्सर अपने किसी ना किसी नेक काम के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन आज एक ऐसी खबर आ रही है जो उनके लाखों-करोड़ों फैंस को पंसद नहीं आएगी। क्योंकि बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने सोनू सूद के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कराया है।

सोनू सूद पर इमारत में बदलाव करने का आरोप

दरअसल, बीएमसी ने सोनू सूद पर इमारत में बदलाव करने का आरोप लगाया है। उनपर आरोप है कि उन्होंने 6 मंजिला रिहायशी बिल्डिंग को होटल में तब्दील किया है। इस आरोप में उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बीएमसी का कहना है कि उन्होंने बिना किसी जरूरी परमिशन के ऐसा किया है। पुलिस शिकायत में बीएमसी ने कहा कि एक्टर के खिलाफ महाराष्ट्र रीजन ऐंड टाउन प्लानिंग ऐक्ट के तहत ऐक्शन लिया जाना चाहिए।

बीएमसी ने शिकायत में कही ये बात

बीएमसी ने 4 जनवरी को सोनू सूद पर इमारत में बदलाव करने का आरोप में जुहू पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है। शिकायत में कहा गया है कि एक्टर ने एबी नायर रोड पर स्थित शक्ति सागर बिल्डिंग को बिना परमिशन के होटल में तब्दील कर लिया है। शिकायत में कहा गया है, ‘यह पाया गया है कि सोनू सूद ने खुद ही जमीन के इस्तेमाल में बदलाव कर लिया है। इसके अलावा तय प्लान से अतिरिक्त निर्माण कराते हुए रिहायशी इमारत को रेजिडेंशियल होटल बिल्डिंग में तब्दील कर लिया है। इसके लिए उन्होंने अथॉरिटी से जरूरी तकनीकी मंजूरी भी हासिल नहीं की है।’

सोनू सूद ने दी प्रतिक्रिया

सोनू सूद ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पहले ही बीएमसी से यूजर चेंज के लिए परमिशन ली थी और अब महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी से मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहे थे।

Exit mobile version