नई दिल्ली। अमन गुप्ता को कौन नहीं जानता है। अमन गुप्ता देश के फेमस बिजनेसमैन हैं जो देश के सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रॉनिक आइटम बोट के फाउंडर है। बहुत कम उम्र में ही अमन ने कई उपलब्धि हासिल कर ली थी। अमन कई युवाओं के लिए आईडल है। अमन ‘शार्क टैंक इंडिया’ के शो में जज के रूप में भी दिखाई दिए थे इन्हें शो में काफी पसंद किया जाता है। अब इसी बीच अमन गुप्ता के सिर एक और उपलब्धि का ताज सजा है। BOAT के फाउंडर अमन गुप्ता ने भी कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कॉर्पेट पर अपना डेब्यू किया है।
अमन गुप्ता का कान में के रेड कॉर्पेट पर डेब्यू
मृणाल ठाकुर,अनुष्का शर्मा और सारा अली खान के बाद अब अमन गुप्ता ने भी इस बार कान फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यूल किया है। बिजनेसमैन रेड कॉर्पेट पर अकेले नहीं बल्कि अपनी पत्नी प्रिया डागर के साथ दिखाई दिए। अमन ने कान के रेड कॉर्पेट पर चलने की अपनी खुशी जाहिर करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया। उसमें बोट के फाउंडर ने लिखा ‘दिस इज इज, कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर चलने वाली भारत के पहले आन्त्रप्रेन्योर होने पर गर्व है। कभी-कभी आप सपने देखते हैं और वे सच हो जाते हैं। कभी-कभी आप यह भी नहीं जानते कि भगवान ने आपके लिए क्या रखा है। मैंने इसके बारे में सपना नहीं देखा था। लेकिन अब जब मैं इसे जी रहा हूं तो यह एहसास असली है। भगवान को धन्यवाद। धन्यवाद जीवन।’
अमन ने अपनी खुशी जाहिर की
इसके आगे अमन ने लिखा हमेशा यहां रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय या अन्य सेलेब्स को देखा था। लेकिन कभी नहीं पता था कि मुझे भी यह मौका मिलेगा। अगर मैं कर सकता हूं, तो आप भी कर सकते हैं। मुझे इसे लाइव करने के लिए @brut.india को भी धन्यवाद। वहीं अमन के आउटफिट की बात करें तो वह ब्लैक आउटफिट में काफी हैंडसैम दिख रहे है। वहीं उनकी पत्नी सिल्वर आउटफिट में सुंदर दिख रही है।