News Room Post

Amitabh Bachchan Tweet on Lakshadweep-Maldives Row: ‘हमारी आत्मनिर्भरता पे आंच मत डालिये’, लक्षद्वीप के सपोर्ट में बिग बी का ट्वीट, मालदीव को दो टूक जवाब

नई दिल्ली। हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने लक्षद्वीप दौरे का अनुभव शेयर करते हुए कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। पीएम मोदी द्वारा फोटो शेयर करने के बाद लक्षद्वीप और मालदीव में कौन सा देश टूरिज्म के लिए बेहतर है इसको लेकर जंग छिड़ गई है। मालदीव के नेताओं ने भारत और पीएम मोदी को लेकर विवादित टिप्पणी कर डाली। जिसके बाद अब नेताओं से लेकर बॉलीवुड जगत के दिग्गज सितारे इस पर अपना रिएक्शन दे रहे है। साथ ही भारत को घूमने के लिए बेहतरीन स्थान बता रहे है। इसी क्रम में अब बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन ने लक्षद्वीप का सपोर्ट करते हुए मालदीव को टूक संदेश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर ये भी बताया कि वो लक्षदीप जा चुके है।

बिग बी ने दिया मालदीव को दो टूक जवाब

बिग बी ने टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, ”हम भारत हैं, हम आत्मनिर्भर हैं, हमारी आत्मनिर्भरता पे आंच मत डालिये।” अमिताभ बच्चन ने लिखा, ”वीरू पाजी..हमारे अपने लोग सबसे अच्छे हैं.. मैं लक्षद्वीप और अंडमान गया हूं और वे आश्चर्यजनक रूप से सुंदर जगह हैं।”

अमिताभ बच्चन के ट्वीट पर लोगों के रिएक्शन-

उधर अमिताभ बच्चन के पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं। @GaurangBhardwa1 के यूजर ने लिखा, ”बच्चन साहब भी आ गए मैदान में।”

@rajat9565 नाम के यूजर ने लिखा, वीरू पाजी अमिताभ जी के quto पर आ गए।

मालदीव विवाद पर ये सितारे जगत चुके है नाराजगी-

बता दें कि वीरेंद्र सहवाग ने लक्षद्वीप और अंडमान के beaches की कई फोटो शेयर की है। इसी पर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इससे पहले सलमान खान, अक्षय कुमार समेत कई बॉलीवुड सितारे मालदीव विवाद पर आपत्ति जता चुके है।

Exit mobile version